New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

फिल्म ‘शेप ऑफ मोमो’ एचएएफ गोज टू कान्स कार्यक्रम के लिए चुनी गई

चर्चा में क्यों?

फिल्म ‘शेप ऑफ मोमो’ को 2025 के कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के एक महत्वपूर्ण पहल HAF Goes to Cannes कार्यक्रम के लिए चुनी गई पाँच निर्माणाधीन एशियाई फिल्मों में शामिल किया गया।

  चयनित पाँच निर्माणाधीन एशियाई फिल्मों की सूची:

  • Shape of Momo (भारत) – निर्देशक: त्रिबेनी राय
  • On Your Lap (इंडोनेशिया) – निर्देशक: रेजा रहाडियन
  • Say My Name (चीन/हांगकांग) – निर्देशक: लियू ज़िंग
  • Her First Taste (चीन) – निर्देशक: गोंग यीवेन
  • White Flowers and Fruits (जापान) – निर्देशक: सकामोटो युकारी

फिल्म शेप ऑफ मोमो

  • भाषा: नेपाली
  • निर्देशक: ट्रिबेनी राय (रानीपूल, सिक्किम)
  • यह फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।
  • इसका चयन इस बात का संकेत है कि फिल्म की विषयवस्तु और निर्माण गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रही है।
  • यह फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में है और इसका चयन इसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मान्यता दिलाने में मदद करेगा।

HAF Goes to Cannes:

  • यह एक साझेदारी कार्यक्रम है जो हांगकांग-एशिया फिल्म फाइनेंसिंग फोरम (HAF) और कान्स का Marché du Film (फिल्म बाज़ार) मिलकर आयोजित करते हैं।
  • इसका उद्देश्य निर्माणाधीन एशियाई फिल्मों को वैश्विक निवेशकों, वितरकों और फिल्म महोत्सव आयोजकों के सामने प्रस्तुत करना है।
  • इसका लाभ यह है कि चुनी गई फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय वितरकों, फेस्टिवल क्यूरेटरों और सह-निर्माताओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।

प्रश्न.  फिल्म "शेप ऑफ मोमो" किस फिल्म महोत्सव के किस विशेष कार्यक्रम के लिए चुनी गई है?

(a) वर्ल्ड प्रीमियर सेक्शन

(b) एचएएफ (HAF) गोज टू कान्स कार्यक्रम

(c) जेनरेशन सेक्शन

(d) ओरिजिनलिटी अवार्ड

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR