New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 03 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 03 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

दीव में पहली बार खेलो इंडिया बीच गेम्स का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच पर पहली बार खेलो इंडिया बीच गेम्स का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु:

  • केंद्र शासित प्रदेश दीव के घोघला बीच पर आयोजित।
  • उद्देश्य:
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना।
    • युवाओं में बीच खेलों की लोकप्रियता बढ़ाना।
  • प्रतिभागी:
    • देशभर से 1000+ एथलीट भाग ले रहे हैं।
    • 6 दिनों तक प्रतियोगिताएं चलेंगी।
  • पदक स्पर्धाएँ (Medal Events):
    • बीच सॉकर
    • बीच वॉलीबॉल
    • बीच कबड्डी
    • बीच सेपक टकरा
    • पेनकैक सिलाट
    • खुले पानी में तैराकी
  • उद्घाटन समारोह में गुजरात का गरबा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
  • खेलों का समापन समारोह शनिवार को (24 मई 2025) आयोजित होगा।

प्रश्न: खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया?

(a) कोवलम बीच, केरल

(b) मरीना बीच, तमिलनाडु

(c) घोघला बीच, दीव

(d) बागा बीच, गोवा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR