New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

H5N2 बर्ड फ्लू से पहली बार किसी मनुष्य की मृत्यु

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में मेक्सिको में एक व्यक्ति की मौत H5N2 बर्ड फ्लू के कारण हो गई 
  • H5N2 बर्ड फ्लू को पहले कभी भी किसी मनुष्य में नहीं पाया गया था।

H5N2 बर्ड फ्लू 

  • H5N2 एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार है ।
  • इन्फ्लूएंजा ए वायरस को उनकी सतह पर मौजूद प्रोटीन के आधार पर उपप्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है।
  • H5N2 को पहली बार मेक्सिको में मुर्गियों में देखा गया था 
  • हालांकि H5N2 के बड़े पैमाने पर फैलने के विशिष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रवासी पक्षियों के पैटर्न और घरेलू पक्षियों के साथ संपर्क जैसे कारक इसके प्रसार में योगदान करते हैं।
  • H5N2 से मानव संक्रमण दुर्लभ है, फिर भी वायरस के उत्परिवर्तित होने के कारण मनुष्यों के बीच अधिक आसानी से संचारित होने की संभावना एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है।

बर्ड फ्लू

  • बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू, एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक वायरल रोग है।
  • यह मुख्य रूप से मुर्गीपालन और कुछ जंगली पक्षियों में फैलता है।
  • यह पक्षियों में बीमारी और मृत्यु की एक बड़ी लहर का कारण बनता है।
  • एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमित पक्षियों या दूषित वातावरण के सीधे संपर्क के कारण भी मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है।
  • मनुष्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण से ऊपरी श्वसन पथ में हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण हो सकता है 
  • इस रोग का निदान रियल-टाइम पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन जैसी आणविक विधियों का उपयोग करके किया जाता है

MOUNTAINM

मेक्सिको 

  • यह उत्तरी अमेरिका में स्थित एक देश है, लेकिन सांस्कृतिक रूप से इसे लैटिन अमेरिका का हिस्सा माना जाता है।
  • इसकी सीमा अमेरिका, ग्वाटेमाला और बेलीज़ से लगती है 
  • राजधानी - मेक्सिको सिटी
  • मुद्रा - मैक्सिकन पेसो

प्रश्न – मेक्सिको की सीमा निम्नलिखित में से किस देश से नहीं लगती है ?

(a) होंडुरास

(b) अमेरिका

(c) ग्वाटेमाला 

(d) बेलीज़ 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR