New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

भारत में बना अपनी तरह का पहला माइक्रो टर्बोजेट इंजन

प्रारम्भिक परीक्षा भारत में बना अपनी तरह का पहला माइक्रो टर्बोजेट इंजन
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3 (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

संदर्भ

हाल ही में रघु वामसी मशीन टूल्स (RVMT) प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद ने अपना पूर्ण स्वदेशी माइक्रो टर्बोजेट इंजन "INDRA RV25: 240N" लॉन्च किया।

RAGHUVAMSHI

प्रमुख बिंदु :-

  • इसे आत्मनिर्भर भारत के पहल के तहत लॉन्च किया गया।
  • इसे एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष , रक्षा मंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

INDRA RV25: 240N :-

RVMT

  • यह भारत में अपनी तरह का पहला स्वदेशी माइक्रो टर्बोजेट इंजन है।
  • इसे IIT हैदराबाद के सहयोग से हैदराबाद में स्थित फर्म रघु वामसी मशीन टूल्स(RVMT) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • इसे मुख्य रूप से मानव रहित हवाई वाहन (UAV) या ड्रोन के लिए विकसित किया गया है।
  • इस इंजन का उपयोग UAV, एयर टैक्सी, जेटपैक, बिजली सहायक इकाइयों, रेंज एक्सटेंडर और बिजली उत्पादन में किया जायेगा।

स्वदेशी माइक्रो टर्बोजेट इंजन की विशेषताएं:-

  • आत्मनिर्भरता और स्वायत्तता :-
    • यह आयातित प्रौद्योगिकियों, घटकों और विशेषज्ञता पर निर्भरता को कम करके, माइक्रो टर्बोजेट इंजन के क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक लचीलेपन को मजबूत करने के भारत के लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।
  • स्थानीय विनिर्माण को सशक्त बनाना :-
    • स्वदेशी माइक्रो टर्बोजेट इंजन तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा, घरेलू एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को प्रोत्साहित करेगा, रोजगार पैदा करेगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

टर्बोजेट इंजन :-

three_jet_ages

  • यह रॉकेट सिद्धांत पर कार्य करने वाला एक जेट इंजन है।
  • इसमें एक प्रोपोलिंग नोज़ल वाला गैस टरबाइन लगा होता है।
  • यह आमतौर पर तीव्र गति वाले विमानों मे उपयोग किया जाता है।

क्रियाविधि :-

  • टर्बोजेट इंजन में एक इनटेक, कंप्रेसर, कम्बस्टर, टरबाइन और एक प्रोपेलिंग नोजल लगे होते हैं।
  • इनटेक के द्वारा हवा को मैनिफोल्ड में खींचा जाता है और कंप्रेसर द्वारा संपीड़ित किया जाता है।
  • इसके पश्चात् , ईंधन को संपीड़ित हवा के साथ मिलाया जाता है, जहां ईंधन और हवा का मिश्रण प्रज्वलित होता है, जिससे गर्म गैसें उत्पन्न होती हैं।
  • गर्म होने के कारण ये गैसें फैलती हैं जिससे दहन कक्ष में दबाव बढ़ने लगता है। चूंकि हवा पहले से ही कंप्रेसर से आ रही होती है, गर्म गैसें इंजन के पीछे टरबाइन पर दबाव डाल कर इसे घुमती हैं।

types-of-turbine-engine

महत्व:-

  • टर्बोजेट इंजन गैस टरबाइन के सबसे सरल रूपों में से एक है, इसलिए इसे काफी विश्वसनीय माना जाता है।

क्षमता:-

  • अन्य टरबाइन इंजनों की अपेक्षा , इन गैस टरबाइन इंजनों में कम तापीय (बिजली उत्पादन) उत्पादन क्षमता होती है।

रघु वामसी मशीन टूल्स (RVMT) प्राइवेट लिमिटेड :-

Raghu-Vamsi-Machine

  • यह हैदराबाद में स्थित एक अग्रणी AS 9100 C कंपनी है, जो एयरोस्पेस, तेल, गैस और पावर ट्रांसमिशन क्षेत्रों के लिए उच्च परिशुद्धता इंजीनियरिंग घटकों, मैकेनिकल सब-असेंबली और टूलींग सिस्टम का निर्माण करती है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- भारत में निर्मित माइक्रो टर्बोजेट इंजन "INDRA RV25: 240N" के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह भारत में अपनी तरह का पहला स्वदेशी माइक्रो टर्बोजेट इंजन है।
  2. इसे IIT हैदराबाद के सहयोग से हैदराबाद में स्थित फर्म रघु वामसी मशीन टूल्स(RVMT) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
  3. इस इंजन का उपयोग UAV, एयर टैक्सी, जेटपैक, बिजली सहायक इकाइयों, रेंज एक्सटेंडर और बिजली उत्पादन में किया जायेगा।

    उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

    (a) केवल एक

    (b) केवल दो

    (c) सभी तीन

    (d) कोई भी नहीं

    उत्तर - (c)

    स्रोत: The Indian EXPRESS

    « »
    • SUN
    • MON
    • TUE
    • WED
    • THU
    • FRI
    • SAT
    Have any Query?

    Our support team will be happy to assist you!

    OR