New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v, H1N1, H1N2, H3N2
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ-

  • ब्रिटेन में 27 नवंबर,2023 फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v के पहले मानव संक्रमित मामले का पता चला है, जो सूअरों में फैल रहे वायरस के समान है।

Flu-strain

(फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v यूके में सूअरों में फैलने वाले फ्लू वायरस के समान है।)

मुख्य बिंदु-

  • यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, मामले का पता नियमित राष्ट्रीय फ्लू निगरानी के दौरान चला, किंतु संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है।
  • संक्रमित व्यक्ति, जिसकी पहचान नहीं की गई है, को हल्की बीमारी थी और वह ठीक हो गया है।
  • पहली बार यूके में मनुष्यों में इस वायरस का पता चला है और यह सूअरों में पाए गए वायरस के समान है।
  • यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इस खोज के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है।
  • 2005 के बाद से वैश्विक स्तर पर इस स्ट्रेन के पचास मानव मामले सामने आए हैं। 
  • नया मामला यूके में पाया जाने वाला पहला मामला है और आनुवंशिक रूप से पिछले मामलों से इसका कोई संबंध नहीं है।
  • यूके में पाया गया संक्रमण एक अलग क्लैड या रूप है – 1b.1.1 
  • यह  दुनिया में अन्य जगहों पर पाए जाने वाले  H1N2 के हाल के मानव मामलों से अलग है।
  • H1N1, H1N2 और H3N2 सूअरों में स्वाइन फ्लू A वायरस के प्रमुख उपप्रकार हैं और कभी-कभी मनुष्यों को भी संक्रमित करते हैं। 
  • वर्ष,2009 में H1N1 के कारण मनुष्यों में एक महामारी फैली थी, जिसे आमतौर पर स्वाइन फ़्लू कहा जाता है।
  • यह अब मनुष्यों में मौसमी रूप से प्रसारित होता है।

इन्फ्लूएंजा ए वायरस-

influenza-a-virus

  • इन्फ्लुएंजा एक अत्यधिक संक्रामक श्वसन संक्रमण है जो गंभीर बीमारी का कारण बनता है, खासकर उन लोगों में जो या तो बहुत छोटे हैं या बहुत बूढ़े हैं और ऐसे लोग जिन्हें पहले से ही कोई स्वास्थ्य समस्या है।
  • मनुष्यों मे इन्फ्लूएंजा ए वायरस के केवल तीन उप प्रकार मौजूद हैं-  H1N1, H1N2 और H3N2  
  • इन्फ्लूएंजा वायरस उत्परिवर्तन करने और विभिन्न उपभेद बनाने में सक्षम है, हालांकि नए उपभेदों के कारण होने वाले लक्षण मूल वायरस के समान ही होते हैं।

स्वाइन फ्लू (H1N1)

  • स्वाइन फ्लू (H1N1) एक संक्रमण है, जो एक प्रकार का फ्लू (इन्फ्लूएंजा) वायरस पैदा करता है।
  •  इसे स्वाइन फ्लू कहा जाता है, क्योंकि यह फ्लू वायरस के समान है जो सूअरों को प्रभावित करता है। 
  • यह वायरस सूअरों में फेफड़े (श्वसन) की बीमारी का कारण बनता है। 
  • स्वाइन फ्लू (H1N1) मनुष्यों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन है।

H1N2 वायरस-

  • H1N2 इन्फ्लूएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार है, जिसे बर्ड फ्लू भी कहा जाता है।
  • H1N2 के कारण होने वाले लक्षण वायरस के अन्य प्रकारों के कारण होने वाले लक्षणों से अधिक गंभीर नहीं होते हैं और H1N2 इन्फ्लूएंजा गतिविधि में किसी विशेष वृद्धि से जुड़ा नहीं है। 
  • H1N2 स्ट्रेन की पहचान दिसंबर 1988 और मार्च 1989 के बीच पूरे चीन के छह शहरों में की गई थी। 
  • भारत में इसका सबसे पहला मामला 31 मई, 2001 को सामने आया था।

H3N2 वायरस-

  • H3N2 वायरस को 'होंग कोंग फ्लु' (Hong Kong Flu) भी कहा जाता है। 
  • यह एक तरह का इंफ्लुएंजा इंफेक्शन है।
  • H3N2 वायरस का प्रसार-
    1. खांसते, छींकते या फिर बेहद करीब से  H3N2 वायरस से संक्रमित व्यक्ति से बात करने पर इस वायरस के अंश या कहें ड्रॉप्लेट्स सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचकर उसे संक्रमित कर सकते हैं। 
    2. इस वायरस के कण किसी सतह पर लगे हों तो ऐसी सतह को छूकर मुंह या नाक पर लगा लेने पर भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ सकता है। 
    3. इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादातर गर्भवती महिला, बच्चों, वृद्धों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को ज्यादा रहता है। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. फ्लू स्ट्रेन A(H1N2)v सूअरों में फैलने वाले फ्लू वायरस के समान है।
  2. हाल ही में इसका पहला मामला अमेरिका में देखने को मिला है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- इन्फ्लूएंजा ए वायरस के उप प्रकारों को बताते हुए उनके फैलने का कारण स्पष्ट करें।

स्रोत- indian express

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X