New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

 वायु प्रदूषण में जीवाश्म ईंधन

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल
मुख्य परीक्षा-  सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ:

  • ‘द बीएमजे’ (द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल) में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत में बाहरी वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष 21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।
  • एक विश्लेषण:
    जीवाश्म ईंधन से होने वाला वायु प्रदूषण कितने लोगों की जान ले रहा है और यदि जीवाश्म ईंधन को स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बदल दिया जाए तो उससे लोगों के स्वास्थ्य को कितना फायदा होगा।

pollution

प्रमुख बिंदु:

  • वैश्विक स्तर पर देखें तो चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां वायु प्रदूषण से सर्वाधिक लोगों की मौते हो रही हैं।
  • चीन में बाहरी वायु प्रदूषण हर साल 24.4 लाख लोगों की मौत की वजह बन रहा है।
  • भारत में पीएम 2.5 हर साल दो लाख से ज्यादा अजन्मों को गर्भ में मार रहा है।
  • वैश्विक स्तर पर जीवाश्म ईंधन के उपयोग से होने वाले वायु प्रदूषण से दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष करीब 51.3 लाख लोगों की मौत हो जाती है।

वायु प्रदूषण में जीवाश्म ईंधन:

  • 2019 के दौरान सभी स्रोतों से होने वाले वायु प्रदूषण के चलते 83.4 लाख लोगों की असमय मृत्यु हो गई थी।
  • इन 83.4 लाख मौतों के करीब 61 फीसदी के लिए केवल जीवाश्म ईंधन को जिम्मेदार माना है।
  • यदि इंसानों द्वारा किए जा रहे वायु प्रदूषण को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाए तो इससे होने वाली 82 फीसदी से अधिक मौतों को टाला जा सकता है।

fossil-fuels

वायु प्रदूषण का मापन:

  • AQI (Air Quality Index) हवा की शुद्धता मापने की इकाई है।  
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb) से मिलाकर बनाया जाता है।
  • घुले जहरीले कणों को मापने के लिए PM2.5 और PM10 का इस्तेमाल होता है।

स्वच्छ सांस में संभावनाएं:

  • जीवाश्म ईंधन के स्थान में स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा जैसे समाधानों की मदद ली जाए तो हर वर्ष 51 लाख मौतों को टाला जा सकता है। 
  • यदि हर भारतीय साफ हवा में सांस ले तो उससे जीवन के औसतन 5.3 साल बढ़ सकते हैं।  
  • स्वच्छ हवा में सांस का सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा जहां रहने वाले हर इंसान की आयु में औसतन 11.9 वर्षों का इजाफा हो सकता है।

प्रश्न: एयर क्वालिटी इंडेक्स में निम्नलिखित में से कौन से प्रदूषक शामिल होते हैं?

  1. PM10
  2. PM2.5
  3. NO2
  4. SO2
  5. CO
  6. O3
  7. NH3
  8. Pb

(a) 1,2,7 और 8

(b) 2,3,4,5,6 और 8

(c) 1,3,4,5,6 और 7

(d) 1,2,3,4,5,6,7 और 8

उत्तर- (d)

प्रश्न:- जीवाश्म ईंधन से छुटकारा, लोगों को स्वस्थ बनाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। विश्लेषण करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X