New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

गाजियाबाद ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड

चर्चा में क्यों?

गाजियाबाद नगर निगम ने प्रमाणित ग्रीन म्यूनिसिपल बांड जारी करने वाला भारत का पहला शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) बनकर इतिहास रच दिया है।

प्रमुख बिंदु:

  • जुटाई गई राशि:
    • ₹150 करोड़ की पूंजी जुटाई गई।
    • यह राशि तृतीयक सीवेज उपचार संयंत्र (TSTP) परियोजना के लिए है।
  • सरकार का सहयोग:
    • इस परियोजना को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का समर्थन प्राप्त है।

तृतीयक सीवेज उपचार संयंत्र (TSTP):

  • प्रमुख विशेषताएँ
    • कुल क्षमता: 40 MLD (मिलियन लीटर प्रतिदिन)
    • स्थान: गाजियाबाद
  • प्रयुक्त उन्नत प्रौद्योगिकियाँ:
    • माइक्रोफिल्ट्रेशन
    • अल्ट्राफिल्ट्रेशन
    • नैनोफिल्ट्रेशन
    • रिवर्स ऑस्मोसिस (RO)
  • जल आपूर्ति नेटवर्क:
    • 95 किमी पाइपलाइन के माध्यम से उपचारित जल की आपूर्ति।
    • 1,400 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को जल आपूर्ति।
    • 9.5 MLD जल के लिए 800+ फर्मों के साथ अनुबंध।

प्रश्न: भारत में प्रमाणित ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला पहला शहरी स्थानीय निकाय (ULB) कौन-सा है?

(a) पुणे नगर निगम

(b) भोपाल नगर निगम

(c) गाजियाबाद नगर निगम

(d) अहमदाबाद नगर निगम

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR