New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन (Global Professional Accountants Convention) 

प्रारंभिक परीक्षा – वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन (GloPAC)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 नवंबर 2023 को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 'वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन'(GloPAC) का उद्घाटन किया।

GloPAC

प्रमुख बिंदु 

  • यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा तथा इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) द्वारा किया जा रहा है।
  • इन तीन दिनों में लेखांकन, कराधान, मूल्यांकन, फॉरेंसिक, नैतिकता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
  • केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स की अध्यक्ष अस्मा रेसमौकी भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।
  • इस सम्मेलन में भारत से लगभग 4,000 चार्टर्ड अकाउंटेंट और लगभग 200 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • इस सम्मेलन की थीम कनेक्टिंग द ग्लोब, क्रिएटिंग वैल्यू (Connecting the Globe, Creating Value) है।
  • भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) का यह पहला ग्लोबल प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स कन्वेंशन (ग्लोपैक) है।
  • इस सम्मेलन को अकाउंटेंसी पेशे को प्रदर्शित करने के लिए एक मेगा इवेंट के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि यह दुनिया में मजबूत और स्थिर अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
  • ग्लोपैक सम्मेलन लेखांकन पेशेवरों के लिए एक शक्तिशाली पारिस्थितिकी तंत्र बनाने, वाणिज्य की सुविधा प्रदान करने एवं इससे संबंधित मुद्दों और चुनौतियों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए एक उपयुक्त मंच भी है।
  • वर्तमान में भारत लेखांकन प्रतिभा और ज्ञान के लिए सबसे बड़ा वैश्विक केंद्र बनने के लिए तेजी से प्रयास कर रहा है और एफ एंड ए (वित्त और लेखांकन) प्रक्रियाओं की आउटसोर्सिंग के लिए हॉटस्पॉट में से एक है।

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (The Institute of Chartered Accountants of India)

  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है।
  • यह देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे के विनियमन और विकास के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम, 1949 के तहत 1 जुलाई 1949 को स्थापित किया गया था
  • यह संस्थान भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्य करता है।
  • ICAI दुनिया में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सबसे बड़ा पेशेवर संस्थान है।
  • ICAI के मामलों का प्रबंधन चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम, 1949 और चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम, 1988 के प्रावधानों के अनुसार एक परिषद द्वारा किया जाता है।
  • ICAI सदस्यता के मामले में American Institute of Certified Public Accountants के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) का यह पहला ग्लोबल प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स कन्वेंशन (ग्लोपैक) है।
  2. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है।
  3. भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की स्थापना 1 जुलाई 1949 को हुई थी

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: वैश्विक पेशेवर लेखाकार सम्मेलन'(GloPAC) के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत:news on air 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR