New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 06 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM New Year offer UPTO 75% + 10% Off | Valid till 06 Jan 26 GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

शिलांग से सिलचर तक हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी

चर्चा में क्यों?

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने शिलांग से सिलचर तक एक नया चार लेन का ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दे दी है।

 प्रमुख बिंदु:

  • इस हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 06 (NH-06) पर मावलिंगखुंग (शिलांग के पास, मेघालय) से लेकर पंचग्राम (सिलचर के पास, असम) तक किया जाएगा।
  • इसका उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
  • इसकी कुल लंबाई 166.80 किलोमीटर होगी; इसमें से 144.80 किलोमीटर हिस्सा मेघालय में और 22 किलोमीटर हिस्सा असम में होगा।
  • इस परियोजना की कुल पूंजी लागत ₹22,864 करोड़ है।
  • इसे हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत विकसित किया जाएगा।
  • यह अन्य प्रमुख परिवहन मार्गों जैसे एनएच-27, एनएच-106, एनएच-206 और एनएच-37 के साथ एकीकृत होगा।

हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के लाभ:

  • इस परियोजना से गुवाहाटी, शिलांग और सिलचर के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
  • त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर जैसे अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और असम के बराक घाटी क्षेत्र तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • इस परियोजना से मेघालय में सीमेंट और कोयला उत्पादन जैसे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • बेहतर कनेक्टिविटी से पूर्वोत्तर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी; इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

प्रश्न.  शिलांग-सिलचर हाई-स्पीड कॉरिडोर किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जाएगा?

(a) NH-01

(b) NH-06

(c) NH-27

(d) NH-44

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR