New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

इगा स्वियाटेक ने सिनसिनाटी ओपन जीता

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में टेनिस स्टार इगा स्वियाटेक ने 2025 सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता।

प्रमुख बिंदु:

  • फाइनल में उन्होंने जैस्मीन पाओलिनी को हराया। 
  • यह हार्ड कोर्ट पर उनका पहला खिताब और करियर का 24वाँ टाइटल है।

2025 में स्वियाटेक का प्रदर्शन

  • विंबलडन 2025 चैंपियन (पहला ग्रास-कोर्ट स्लैम)।
  • पिछले 20 मैचों में 18 जीत
  • चार टूर्नामेंटों में तीन फाइनल में प्रवेश।
  • इस जीत से वह नंबर 2 रैंकिंग पर लौट आई हैं और नंबर 1 से बस कुछ कदम पीछे हैं।

2025 सिनसिनाटी ओपन:

  • स्थान और तारीख: सिनसिनाटी, अमेरिका, अगस्त 2025
  • टूर्नामेंट का प्रकार: WTA 1000 / हार्ड कोर्ट

पृष्ठभूमि :

  • ये अमेरिका में आयोजित एक प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है। 
  • यह WTA और ATP दोनों के लिए WTA 1000 / ATP Masters 1000 श्रेणी का इवेंट है। 
  • यह टूर्नामेंट 1899 में शुरू हुआ था 
  • समय के साथ यह ग्रैंड स्लैम से पहले खिलाड़ियों की तैयारी का प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया।

स्थान और सतह:

  • यह टूर्नामेंट सिनसिनाटी,ओहायो में हार्ड कोर्ट सतह पर खेला जाता है। 
  • हार्ड कोर्ट होने के कारण यह यूएस ओपन से पहले खिलाड़ियों की तैयारी और फॉर्म का परीक्षण करने का महत्वपूर्ण मौका होता है।

प्रमुख उद्देश्य:

  • विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का अवसर देना।
  • खिलाड़ियों को यूएस ओपन से पहले उच्च स्तरीय मुकाबलों का अनुभव प्रदान करना।
  • खेल की लोकप्रियता बढ़ाना और अमेरिकी टेनिस फैंस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दिखाना।

प्रश्न. 2025 सिनसिनाटी ओपन महिला सिंगल्स का विजेता कौन है ?

(a) जैस्मीन पाओलिनी

(b) इगा स्वियाटेक

(c) सेरेना विलियम्स

(d) ऐशले बार्टी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X