New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) का उद्घाटन और WAVES 2025 रिपोर्ट का विमोचन

चर्चा में क्यों ?

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई के एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया। यह परिसर AVGC-XR (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) जैसे उभरते क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करेगा।

WAVES 2025 और भारत मंडप

  • गुलशन महल, NMIC में भारत मंडप का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसे पहले WAVES 2025 शिखर सम्मेलन के दौरान जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शित किया गया था। 
  • इस अवसर पर WAVES का लोगो और परिणाम रिपोर्ट भी लॉन्च की गई। 
  • WAVES को भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच देने वाला अग्रणी प्रयास माना जा रहा है।

प्रसार भारती और महाराष्ट्र सरकार में साझेदारी

  • इस अवसर पर प्रसार भारती और महाराष्ट्र सरकार के बीच एमएफएससीडीसीएल के माध्यम से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 
  • इसका उद्देश्य भारत में मीडिया, फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में नवाचार, कौशल विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।

IICT: रचनात्मक तकनीकों के लिए IIT/IIM स्तर का संस्थान

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप, IICT को रचनात्मक तकनीकों के लिए IIT/IIM के स्तर का संस्थान बनाया जा रहा है। 
  • इसके लिए ₹400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
  • संस्थान में VFX, गेमिंग, एनीमेशन, पोस्ट-प्रोडक्शन और XR जैसे क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। 
  • इसके लिए गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एप्पल, एडोब जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है। 
  • पहले चरण में 300 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

भारत मंडप: डिजिटल युग की सांस्कृतिक प्रस्तुति

  • भारत मंडप, जो WAVES 2025 का केंद्रबिंदु था, अब मुंबई के NMIC परिसर के गुलशन महल में स्थानांतरित कर दिया गया है। 
  • यह मंडप भारत की सांस्कृतिक आत्मा और डिजिटल परिवर्तन को समर्पित एक स्थायी प्रदर्शनी स्थल बनेगा। 
  • यह न केवल एक पर्यटन आकर्षण होगा बल्कि रचनात्मक भारत के विचार को भी विश्व मंच पर प्रस्तुत करेगा।

प्रश्न :- भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) का पहला परिसर किस शहर में स्थापित किया गया है?

(a) पुणे

(b) बेंगलुरु

(c) हैदराबाद

(d) मुंबई

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR