New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Navratri Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Navratri Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारत ने चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाया (31 मार्च 2026 तक)

चर्चा में क्यों ?

  • भारत सरकार ने 24 सितंबर 2025 को एक बड़ा नीति बदलाव किया।
  • इसके तहत चांदी और बिना जड़ित आभूषणों के आयात को 31 मार्च 2026 तक “मुक्त” से बदलकर “सीमित” श्रेणी में डाल दिया गया है। 
  • अब इन वस्तुओं का आयात करने के लिए DGFT (विदेश व्यापार महानिदेशालय) से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

प्रभावित उत्पाद

  • आभूषण के सामान
  • चांदी के बहुमूल्य धातु के हिस्से
  • बिना जड़ित और अन्य चांदी के आभूषण

कदम उठाने का कारण

  • थाईलैंड से चांदी के आयात में भारी वृद्धि (लगभग 40 मीट्रिक टन)
  • कुल आयात में से 98% आयात थाईलैंड-उत्पत्ति के थे
  • थाईलैंड स्वयं चांदी उत्पादक देश नहीं है, जिससे AITIGA समझौते के तहत शून्य-शुल्क का दुरुपयोग होने की आशंका
  • इस loophole को रोकने के लिए भारत ने आयात नीति बदली।

AITIGA क्या है ?

  • ASEAN-India Trade in Goods Agreement (AITIGA) एक मुक्त व्यापार समझौता है।
  • यह 2009 में भारत और ASEAN के 10 सदस्य देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम) के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
  • इसके तहत चुनिंदा वस्तुओं पर कम या शून्य टैरिफ की सुविधा है।
  • कभी-कभी ऐसे समझौतों में ड्यूटी चोरी या गलत घोषणा की संभावना रहती है, जिसे भारत रोकने की कोशिश कर रहा है।

नियामक प्रभाव

  • अब आयातकों को DGFT से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
  • इससे सीमा शुल्क अधिकारियों को चांदी के प्रवाह पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी।
  • राजस्व अनुपालन (Revenue compliance) सुधरेगा और मुक्त व्यापार नियमों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा।

अन्य जानकारी

  • DGFT: विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत
  • AITIGA हस्ताक्षर: 2009
  • आयात श्रेणियाँ: मुक्त, सीमित, प्रतिबंधित
  • ASEAN सदस्य देश: ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम

प्रश्न :-भारत ने चांदी और बिना जड़ित आभूषणों के आयात पर 2026 तक प्रतिबंध क्यों लगाया ?

(a) थाईलैंड से आयात में भारी वृद्धि और AITIGA शून्य-शुल्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए

(b) घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए

(c) आयातक उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए

(d) विदेशी मुद्रा बचाने के लिए

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X