New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

भारत एवियन इन्फ्लूएंजा से मुक्त (India free from avian influenza)

प्रारंभिक परीक्षा एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian Influenza)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3    

चर्चा में क्यों

विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) ने पोल्ट्री कंपार्टमेंटों में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लुएंजा (HPAI) से मुक्ति की भारत की स्व-घोषणा को मंजूरी दी।

Avian-Influenza

प्रमुख बिंदु 

  • 13 अक्टूबर 2023 को विश्व अंडा दिवस के अवसर पर विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भारत की इस स्व-घोषणा को सहमति दी।
  • यह भारत के पोल्ट्री उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है और पशु स्वास्थ्य एवं जैव सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • पोल्ट्री क्षेत्र भारत के चार राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।
  • यह मांस तथा अंडे सहित पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात क्षमता को बढ़ाने में उत्प्रेरक का कार्य करेगा ।
  • भारत विश्व में अंडे का तीसरा उत्पादक (129.60 अरब) और पोल्ट्री मांस का पांचवां उत्पादक (4470000 टन) देश है।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान भारत ने 64 देशों को पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात किया जिससे 134 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।
  • इस स्व-घोषणा की मंजूरी से वैश्विक बाजार में भारतीय पोल्ट्री उत्पादों  के लिए नये अवसर पैदा होने की उम्मीद है एवं देश की आर्थिक वृद्धि में सहायक होगा।

एवियन इन्फ्लुएंजा

  • एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian influenza-AI) एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है।
  • एवियन इन्फ्लुएंजा को आमतौर पर बर्ड फ्लू के रूप में जाना जाता है।
  •  यह पक्षियों (मुर्गियों, टर्की, बटेर, गिनी फाउल, आदि) सहित पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों को प्रभावित करती है।
  • जब यह मानव को संक्रमित करता है तो इसे इन्फ्लूएंजा कहा जाता है।
  • भारत में पहली बार एवियन इन्फ्लुएंजा फरवरी 2006 में महाराष्ट्र राज्य में पाया गया था।
  • तब से देश ने विभिन्न क्षेत्रों में एवियन इन्फ्लुएंजा (एचपीएआई) के वार्षिक प्रकोप का अनुभव किया जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ।
  • यह बीमारी 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिपोर्ट की गई जिसके परिणामस्वरूप इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 9 मिलियन से अधिक पक्षियों को मार दिया गया।
  • भारत में एचपीएआई के खिलाफ टीकाकरण की अनुमति नहीं है। फिर भी भारत ने पोल्ट्री कंपार्टमेंटलाइज़ेशन की अवधारणा को अपनाकर एवियन इन्फ्लुएंजा (एचपीएआई) से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है।
  • कंपार्टमेंटलाइज़ेशन एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो पशु स्वास्थ्य को बढ़ाता है, डिब्बे के भीतर और बाहर बीमारी के फैलने के जोखिम को कम करता है एवं पोल्ट्री और पोल्ट्री से संबंधित उत्पादों के व्यापार को सुविधाजनक बनाता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. 13 अक्टूबर 2023 को विश्व अंडा दिवस के अवसर पर विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भारत की इस स्व-घोषणा को सहमति दी।
  2. एवियन इन्फ्लूएंजा  एक  गैर- संक्रामक बीमारी है।
  3. भारत में पहली बार एवियन इन्फ्लुएंजा फरवरी 2009  में महाराष्ट्र राज्य में पाया गया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीन  

(d) कोई भी नहीं

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : एवियन इन्फ्लूएंजा से मुक्त होने से क्या अभिप्राय है? इससे  भारतीय पोल्ट्री और पोल्ट्री सहायक उत्पादों के निर्यात पर क्या प्रभाव होगा? चर्चा कीजिए

 स्रोत: पीआईबी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR