अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियॉट मिसाइल देने की घोषणा की है जिसका भुगतान यूरोपीय संघ द्वारा किया जाएगा।
पैट्रियॉट मिसाइल की विशेषताएँ
- पूर्ण नाम : पैट्रियट (Phased Array Tracking Radar for Intercept on Target: PATRIOT)
- विकास : रेथियॉन टेक्नोलॉजीज़ (RTX.N) द्वारा
- क्षमता : सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली
- तकनीक:
- एक विशिष्ट बैटरी में रडार एवं नियंत्रण प्रणालियाँ
- एक पावर यूनिट
- लॉन्चर
- सहायक वाहन
- यह प्रणाली प्रयोग किए गए इंटरसेप्टर के आधार पर विमान, सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों एवं क्रूज़ मिसाइलों को रोक सकती है।
- उपयोगकर्ता देश : अमेरिका, जर्मनी, पोलैंड, यूक्रेन, जापान, कतर, सऊदी अरब, इज़रायल एवं मिस्र सहित 19 देश
- इस प्रणाली की क्षमताएँ प्रयुक्त इंटरसेप्टर के प्रकार पर निर्भर करती हैं।
- PAC-2 इंटरसेप्टर एक विस्फोट-विखंडन वारहेड का उपयोग करता था जो लक्ष्य के निकट प्रहार करता था।
- PAC-3 मिसाइल अधिक सटीक तकनीक का उपयोग करता है जो सीधे लक्ष्य पर प्रहार करती है।
- PAC-3 CRI इंटरसेप्टर की मारक क्षमता 150 किमी. (93 मील) से अधिक है।