New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025'

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025' संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत राजस्थान के जोधपुर के रेगिस्तानी क्षेत्र में की गई है।  

प्रमुख बिंदु

अभ्यास का उद्देश्य:

  • अंतर-संचालनीयता (Interoperability) को बढ़ाना
  • युद्ध की बदलती प्रकृति में शहरी परिवेश में प्रभावी रणनीति विकसित करना।
  • आतंकवाद-रोधी क्षमताओं को मजबूत करना
  • सामरिक समन्वय को प्रोत्साहित करना
  • खुफिया साझा करना,संयुक्त योजना बनाना और तत्काल निर्णय लेना।

बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025' की प्रमुख विशेषताएँ:

बिंदु

विवरण

स्थान

जोधपुर, राजस्थान (रेगिस्तानी एवं चुनौतीपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र)

प्रशिक्षण क्षेत्र

शहरी युद्ध, आतंकवाद-रोधी अभियान, युद्धाभ्यास

तकनीकी समावेशन

उन्नत संचार प्रणाली, सटीक हथियार, युद्ध सिमुलेशन

ज्ञान-विनिमय मंच

दोनों सेनाओं के सर्वोत्तम सिद्धांतों और अनुभवों की साझेदारी

अवधि

अभ्यास 30 जुलाई 2025 तक चलेगा

सामरिक महत्व:

  • भारत की एक्ट ईस्ट नीति का समर्थन
    • भारत-सिंगापुर रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाकर पूर्वी एशिया से संबंधों को मजबूती देना।
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता
    • साझा सैन्य अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देता है।
  • वैश्विक सैन्य भागीदारी का उदाहरण
    • साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग का मॉडल प्रस्तुत करता है

भारत-सिंगापुर के बीच अन्य सैन्य अभ्यास

अभ्यास

प्रकार

प्रारंभ

उद्देश्य

SIMBEX

नौसेना

1994

समुद्री सुरक्षा, संयुक्त युद्धाभ्यास

बोल्ड कुरुक्षेत्र

थल सेना

2005

शहरी युद्ध, आतंकवाद-निरोध

JMT

वायुसेना

वार्षिक

वायु युद्ध कौशल साझा करना

Defence Policy Dialogue

रणनीतिक वार्ता

2004

रक्षा नीति समन्वय

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025' सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया ?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) पंजाब

(d) हरियाणा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X