New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

इलेक्ट्रिक ट्रकों हेतु भारत सरकार की पहली प्रोत्साहन योजना

चर्चा में क्यों?

  • भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों (ई-ट्रकों) के लिए पहली प्रोत्साहन योजना शुरू की है। 
  • यह पहल देश में स्वच्छ, टिकाऊ और कार्बन रहित माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण रणनीतिक कदम है।

प्रमुख बिंदु

  • उद्घाटन एवं उद्देश्य
    • भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने योजना का उद्घाटन किया।
    • उद्देश्य:
      • 5,600 इलेक्ट्रिक ट्रकों की तैनाती को प्रोत्साहित करना
      • स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देना
      • रसद लागत और कार्बन उत्सर्जन को कम करना
  • प्रोत्साहन की राशि और श्रेणियाँ
    • योजना में N2 और N3 श्रेणी के ई-ट्रक शामिल हैं।
    • प्रोत्साहन राशि अधिकतम ₹9.6 लाख प्रति ट्रक
    • N2 श्रेणी: 3.5 टन – 12 टन तक का सकल वाहन भार
    • N3 श्रेणी: 12 टन – 55 टन तक का सकल वाहन भार
  • भौगोलिक और क्षेत्रीय फोकस
    • दिल्ली में पंजीकृत 1100 ई-ट्रकों के लिए ₹100 करोड़ का परिव्यय
  • संभावित उपयोगकर्ता क्षेत्र:-
    • सीमेंट उद्योग
    • बंदरगाह
    • इस्पात संयंत्र
    • लॉजिस्टिक्स सेक्टर
  • ई-ट्रकों की विश्वसनीयता और शर्तें
    • निर्माता को 5 वर्ष या 5 लाख किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी देनी होगी।
    • पुराने प्रदूषणकारी ट्रकों का स्क्रैपिंग अनिवार्य होगा तभी प्रोत्साहन मिलेगा।

जलवायु लक्ष्य के साथ समन्वय

  • यह योजना 2070 तक नेट-ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।
  • यह वाहन क्षेत्र से होने वाले कुल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में भी सहायक होगी।

प्रश्न :-प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना का उद्देश्य क्या है?

(a) किसानों को अनुदान देना

(b) स्कूली शिक्षा में सुधार

(c) इलेक्ट्रिक ट्रकों को प्रोत्साहन देना

(d) ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट पहुँचाना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR