New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

गिफ्ट सिटी में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का ऑफ-कैंपस सेंटर बनेगा

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) को गिफ्ट सिटी में ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली।

प्रमुख बिंदु:

  • शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT), नई दिल्ली को गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में एक नया ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। 
  • यह स्वीकृति UGC विनियम 2023 के अंतर्गत दी गई है।
  • UGC अधिनियम 1956 की धारा 3 के अंतर्गत, संस्थान को जनवरी 2025 में जारी LOI (Letter of Intent) में निर्धारित शर्तों के सफल अनुपालन के बाद यह अनुमोदन प्राप्त हुआ है। शर्तों में शामिल हैं:
    • 1,000+ छात्रों की क्षमता वाला बहु-विषयक संस्थान
    • योग्य संकाय की उपलब्धता
    • विस्तृत शैक्षणिक कार्यक्रम
    • स्थायी परिसर और अत्याधुनिक पुस्तकालय की योजना

GIFT सिटी परिसर:- व्यापार शिक्षा का नया केंद्र

  • IIFT का नया केंद्र GIFT टॉवर पर स्थित होगा। 
  • यह केंद्र IIFT का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्यक्रम, साथ ही विशेष अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और अनुसंधान गतिविधियों का संचालन करेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पहल

  • यह पहल NEP 2020 के बहु-विषयक और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से मेल खाती है। इससे विद्यार्थियों को वैश्विक व्यापार कौशल और अनुसंधान के अवसर मिलेंगे।

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT)

  • IIFT की स्थापना 1963 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत हुई थी।
  • 2002 में इसे डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला।
  • यह NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त संस्थान है और AACSB द्वारा मान्यता प्राप्त है।

UGC विनियम 2023

  • प्रस्तावना: UGC (University Grants Commission) द्वारा वर्ष 2023 में जारी यूजीसी विनियम, 2023 का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करते हुए ऑफ-कैंपस केंद्र, स्टडी सेंटर, और ऑफ-शोर कैंपस स्थापित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना है।

ऑफ-कैंपस केंद्र की परिभाषा

ऑफ-कैंपस केंद्र वह स्थान होता है, जो विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से बाहर स्थित होता है और जहाँ विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और अन्य शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।

प्रश्न. हाल ही में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) को किस स्थान पर ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली है?

(a) मुंबई

(b) बैंगलोर

(c) GIFT सिटी, गांधीनगर

(d) नोएडा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X