New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारतीय नौसेना ने 11वां ACTCM बजरा LSAM-25 लॉन्च किया

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में 8 सितम्बर 2025 को भारतीय नौसेना ने 11वां Ammunition Cum Torpedo Cum Missile (ACTCM) बार्ज – LSAM 25 (यार्ड 135) का जलावतरण किया। 
  • यह जलावतरण ठाणे स्थित एम/एस सूर्यदिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (MSME शिपयार्ड) में हुआ। यह उपलब्धि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

जलावतरण समारोह:

  • समारोह में रियर एडमिरल विशाल बिश्नोई (सहायक नौसैनिक सामग्री प्रमुख – योजना एवं प्रशासन) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
  • उन्होंने भारतीय नौसेना की परिचालन लॉजिस्टिक्स को मज़बूत बनाने में स्वदेशी जहाज निर्माण की अहम भूमिका पर बल दिया।

पृष्ठभूमि और अनुबंध विवरण:

  • भारतीय नौसेना ने 5 मार्च 2021 को कुल 11 ACTCM बार्ज के निर्माण का अनुबंध सूर्यदिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया।
  • इन बार्ज का डिज़ाइन पूर्णतः स्वदेशी जहाज डिज़ाइन कंपनी द्वारा तैयार किया गया।
  • इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (IRS) ने इस परियोजना में सहयोग प्रदान किया।
  • समुद्र योग्यता परीक्षण (Seaworthiness Test) का मॉडल परीक्षण NSTL, विशाखापट्टनम में किया गया।

ACTCM बार्ज की विशेषताएँ और भूमिका:

  • इनका निर्माण विशेष रूप से निम्नलिखित के लिए किया गया है:
    • गोला-बारूद (Ammunition)
    • टॉरपीडो (Torpedoes)
    • मिसाइलें (Missiles)
  • इनका उपयोग नौसैनिक शस्त्रागार और युद्धपोतों के बीच लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान करने में होता है।
  • इनकी मदद से नौसेना की मिशन तैयारी और बेड़े की दक्षता में वृद्धि होती है।

रणनीतिक महत्व

  • मेक इन इंडिया की सफलता यह परियोजना भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता को प्रदर्शित करती है और आयात पर निर्भरता घटाती है।
  • आत्मनिर्भर भारत को बलMSME शिपयार्ड द्वारा निर्मित होने के कारण यह लघु उद्योगों की भागीदारी को भी मज़बूत करती है।
  • परिचालन तत्परता अब तक निर्मित 10 बार्ज पहले से ही नौसेना की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं और LSAM 25 के जुड़ने से यह क्षमता और बढ़ेगी।
  • भविष्य के युद्धक दृष्टिकोण से अहम गोला-बारूद और हथियारों की तेज़ आपूर्ति के कारण भारतीय नौसेना की लॉजिस्टिक मजबूती सुनिश्चित होगी।

प्रश्न . हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस ACTCM बार्ज का जलावतरण 8 सितम्बर 2025 को किया ?

(a) LSAM 21

(b) LSAM 23

(c) LSAM 25

(d) LSAM 27

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X