New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX)

प्रारम्भिक परीक्षा : रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX)
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 3 – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियां

संदर्भ 

  • हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) के अंतर्गत 250वें अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

प्रमुख बिन्दु 

  • मिशन डेफस्पेस (Mission DefSpace) के तहत पहला अनुबंध और 100वां स्प्रिंट (100th SPRINT) (नौसेना) अनुबंध पर 15 मई, 2023 को हस्ताक्षर किए गए थे।

रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX) क्या है?

  • iDEX अप्रैल 2018 में शुरू की गई एक सरकारी पहल है।
  • इसका उद्देश्य रक्षा उद्योग के आधुनिकीकरण में योगदान देना है।
  • यह रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
  • MSMEs, स्टार्ट-अप्स, व्यक्तिगत इनोवेटर्स, R&D संस्थानों और शिक्षाविदों सहित उद्योग जगत के नवाचारी, इस पहल के अंतर्गत अपना योगदान दे सकते हैं।
  • iDEX नवाचार को बढ़ावा देने वाले उद्योगों को अनुसंधान और विकास गतिविधियों को पूरा करने के लिए धन और सहायता प्रदान करता है।
  • iDEX , डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन (DIO) की कार्यकारी शाखा के रूप में कार्य करता है। इसके फंड को DIO द्वारा प्रबंधित किया जाता है।

IDEX की प्रमुख उपलब्धियां

  • मिशन डेफस्पेस (Mission DefSpace) के पहले IDEX अनुबंध का आदान-प्रदान रक्षा मंत्रालय (MoD) और InspeCity के बीच किया गया था। 
  • InspeCity  एक गैस-आधारित कॉम्पैक्ट सूक्ष्म प्रणोदन प्रणाली पर काम कर रहा है जिसे मिशन डेफस्पेस के तहत क्यूबसैट ग्रुप  सहित अन्य उपग्रहों के साथ एकीकृत किया जा सकता है।
  • iDEX को व्यक्तिगत नवोन्मेषकों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) और स्टार्टअप्स से 7,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
  • इस पहल द्वारा हजारों नौकरियां उत्पन्न हुई हैं और भारत की प्रतिभा को देश में वापस आकर्षित किया है, जिससे ब्रेन-ड्रेन को कम करने में सहायता मिलेगी 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR