New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

जाफ़र पनाही को कान्स फ़िल्म महोत्सव में सर्वोच्च सम्मान मिला

चर्चा में क्यों?

  • ईरानी फिल्म निर्माता जाफर पनाही ने 78वें कान्स फिल्म महोत्सव में शीर्ष सम्मान मिला। 
  • उनकी फिल्म 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' को प्रतिष्ठित ‘पाल्मे डी' ओर’ पुरस्कार मिला है।

Cannes-Film-Festival

फ़िल्म की विशेषताएँ

  • यह फ़िल्म ईरान में राजनीतिक दमन, न्याय और मानवाधिकारों पर आधारित है।
  • यह एक गुप्त रूप से शूट की गई फ़िल्म है, जिसे पनाही ने ईरान सरकार की अनुमति के बिना शूट किया।
  • कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो अपने अतीत के यातनादाता से बदला लेने की योजना बनाता है।
  • फ़िल्म में नैतिक संघर्ष, पहचान संकट और प्रतिशोध के मुद्दे उठाए गए हैं।

ईरान में सेंसरशिप और प्रतिबंध

  • जाफ़र पनाही को ईरान में 15 साल तक फिल्म बनाने और विदेश यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया था।
  • यह पुरस्कार उनके प्रतिबंध के हटने के बाद कान्स में वापसी का प्रतीक है।

कान्स फिल्म महोत्सव:

  • कान्स फिल्म महोत्सव विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली फिल्म महोत्सवों में से एक है। 
  • इसकी शुरुआत 1946 में फ्रांस के Cannes (कान्स) नामक शहर में हुई थी। 
  • यह महोत्सव हर साल मई महीने में आयोजित होता है, जहाँ विश्वभर के फिल्मकार, अभिनेता, पत्रकार, और सिनेप्रेमी एकत्र होते हैं।

उद्देश्य:

  • विश्व सिनेमा की उत्कृष्ट फिल्मों को मंच देना।
  • नए फिल्म निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना।
  • कलात्मक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण फिल्मों को सम्मानित करना।

प्रमुख पुरस्कार:

पुरस्कार

विवरण

Palme d'Or (पाल्मे द'ओर)

सर्वश्रेष्ठ फिल्म को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार

Grand Prix (ग्रां प्री)

दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को

Jury Prize (जूरी पुरस्कार)

जूरी द्वारा चुनी गई विशिष्ट फिल्म

Best Director

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

Best Actor / Best Actress

प्रमुख भूमिकाओं में उत्कृष्ट अभिनय के लिए

Best Screenplay

सर्वश्रेष्ठ पटकथा

 

प्रश्न. जाफ़र पनाही को 78वें कान्स फिल्म महोत्सव में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) ग्रां प्री

(b) जूरी पुरस्कार

(c) पाल्मे द'ओर

(d) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X