New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

जाह्नवी ने स्केटिंग में पांच गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

चर्चा में क्यों है ?

चंडीगढ़ की 17 वर्षीय स्केटर जाह्नवी जिंदल ने फ्री-स्टाइल इनलाइन स्केटिंग में एक साथ पांच गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वह 18 वर्ष से कम आयु की पहली भारतीय महिला स्केटर बन गई हैं, जिन्होंने इतने रिकॉर्ड एक साथ बनाए। उनका यह कारनामा देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गया है।

जाह्नवी जिंदल परिचय

  • आयु: 17 वर्ष
  • निवास: चंडीगढ़
  • विद्यालय: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-16
  • खेल: फ्री-स्टाइल इनलाइन स्केटिंग
  • कोच: कोई नहीं – खुद यूट्यूब से स्केटिंग सीखी
  • पहचान: चंडीगढ़ की पहली महिला स्केटर, जिन्होंने स्केटिंग में गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया

जाह्नवी जिंदल द्वारा बनाए गए 5 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड  

  1. दो पहियों पर 360° रोटेशन (30 सेकेंड में)
    • कुल रोटेशन: 27
    • दिनांक: 28 जुलाई 2024
  2. दो पहियों पर स्लैलम (20 कोन के बीच से गुजरना)
    • समय: 8.85 सेकेंड
    • दिनांक: 15 सितंबर 2024
  3. एक पहिए पर 360° रोटेशन (30 सेकेंड में)
    • कुल रोटेशन: 42
    • दिनांक: 15 सितंबर 2024
  4. एक पहिए पर 360° रोटेशन (1 मिनट में)
    • कुल रोटेशन: 72
    • दिनांक: 15 सितंबर 2024
  5. एक पहिए पर लगातार 360° रोटेशन
    • कुल रोटेशन: 22
    • दिनांक: 15 सितंबर 2024

प्रतियोगिताएं और अन्य उपलब्धियां

  • 2019: विशाखापत्तनम में आयोजित 57वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
  • 2020–2022: फ्रीस्टाइल स्केटिंग में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक
  • सम्मान: योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित

प्रश्न. चंडीगढ़ की स्केटर जाह्नवी जिंदल ने कितने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं?

(a)  4

(b) 6

(c) 5

(d) 3

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR