ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुबई में UPI-UPU एकीकरण का किया ऐतिहासिक शुभारंभ
चर्चा में क्यों ?
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दुबई में आयोजित 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में कई ऐतिहासिक घोषणाएँ कीं।
प्रमुख बिंदु
भारत ने वैश्विक डाक क्षेत्र को मजबूत करने हेतु 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई।
इसी अवसर पर UPI–UPU एकीकरण परियोजना का शुभारंभ किया गया।
प्रमुख घोषणाएँ और पहल
UPI–UPU एकीकरण
डाक विभाग (DoP), NPCI International Payments Limited (NIPL) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के सहयोग से यह परियोजना विकसित।
उद्देश्य: वैश्विक डाक नेटवर्क को भारत की UPI प्रणाली से जोड़कर सीमा पार प्रेषण (cross-border remittances) को तेज, सुरक्षित और सुलभ बनाना।
इसे “तकनीकी लॉन्च से अधिक, सामाजिक समझौता” बताया गया।
भारत का दृष्टिकोण - आधुनिक और समावेशी डाक क्षेत्र
निर्बाध, डेटा-संचालित लॉजिस्टिक्स द्वारा कनेक्टिविटी।
प्रवासियों व डिजिटल उद्यमों को सस्ती वित्तीय सेवाएँ।
AI, Digipin और मशीन लर्निंग से आधुनिकीकरण।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग हेतु UPU समर्थित तकनीकी सेल।
वित्तीय योगदान
भारत ने तकनीकी नवाचार, ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की।
भारत की उम्मीदवारी
सिंधिया ने UPU की प्रशासन परिषद (Council of Administration) और डाक परिचालन परिषद (Postal Operations Council) में भारत की दावेदारी प्रस्तुत की।
भारत की भूमिका और महत्व
भारत का डाक नेटवर्क विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क, 1.5 लाख से अधिक डाकघरों के साथ।
डिजिटल इंडिया विज़न के तहत भारतीय डाक को वित्तीय समावेशन का मुख्य साधन बनाया गया।
आधार, जनधन और IPPB के माध्यम से 56 करोड़ खाते, जिनमें अधिकांश महिलाओं के नाम पर।
पिछले वर्ष 90 करोड़ पत्र और पार्सल वितरित।
UPI ने भारत को डिजिटल भुगतान क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान किया है।
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU):
संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी, जिसका गठन 1874 में हुआ।
उद्देश्य: विश्व के सभी देशों के बीच डाक सेवाओं का समन्वय और मानकीकरण।
हर 4 वर्ष में आयोजित होने वाली सर्वोच्च नीति-निर्धारण बैठक, जिसमें सदस्य देश डाक सेवाओं के लिए नीतियाँ, सुधार और नई परियोजनाएँ तय करते हैं।
दुबई के बारे में
दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का एक अमीरात (Emirate) और सबसे बड़ा शहर है।
यहपर्शियन गल्फ (Persian Gulf) के तट पर स्थित है।
UAE के सात अमीरातों में से एक, राजधानी अबू धाबी के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अमीरात।
प्रश्न. हाल ही में 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस कहाँ आयोजित हुई ?