New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुबई में UPI-UPU एकीकरण का किया ऐतिहासिक शुभारंभ

चर्चा में क्यों ?

  • केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दुबई में आयोजित 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में कई ऐतिहासिक घोषणाएँ कीं।

प्रमुख बिंदु 

  • भारत ने वैश्विक डाक क्षेत्र को मजबूत करने हेतु 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई।
  • इसी अवसर पर UPI–UPU एकीकरण परियोजना का शुभारंभ किया गया।

प्रमुख घोषणाएँ और पहल

  • UPI–UPU एकीकरण 
    • डाक विभाग (DoP), NPCI International Payments Limited (NIPL) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के सहयोग से यह परियोजना विकसित।
    • उद्देश्य: वैश्विक डाक नेटवर्क को भारत की UPI प्रणाली से जोड़कर सीमा पार प्रेषण (cross-border remittances) को तेज, सुरक्षित और सुलभ बनाना।
    • इसेतकनीकी लॉन्च से अधिक, सामाजिक समझौता बताया गया।
  • भारत का दृष्टिकोण - आधुनिक और समावेशी डाक क्षेत्र
    • निर्बाध, डेटा-संचालित लॉजिस्टिक्स द्वारा कनेक्टिविटी।
    • प्रवासियों व डिजिटल उद्यमों को सस्ती वित्तीय सेवाएँ।
    • AI, Digipin और मशीन लर्निंग से आधुनिकीकरण।
    • दक्षिण-दक्षिण सहयोग हेतु UPU समर्थित तकनीकी सेल।
  • वित्तीय योगदान
    • भारत ने तकनीकी नवाचार, ई-कॉमर्स और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की।
  • भारत की उम्मीदवारी
    • सिंधिया ने UPU की प्रशासन परिषद (Council of Administration) और डाक परिचालन परिषद (Postal Operations Council) में भारत की दावेदारी प्रस्तुत की।

भारत की भूमिका और महत्व

  • भारत का डाक नेटवर्क विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क, 1.5 लाख से अधिक डाकघरों के साथ।
  • डिजिटल इंडिया विज़न के तहत भारतीय डाक को वित्तीय समावेशन का मुख्य साधन बनाया गया।
    • आधार, जनधन और IPPB के माध्यम से 56 करोड़ खाते, जिनमें अधिकांश महिलाओं के नाम पर।
    • पिछले वर्ष 90 करोड़ पत्र और पार्सल वितरित।
  • UPI ने भारत को डिजिटल भुगतान क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान किया है।

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU):

  • संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी, जिसका गठन 1874 में हुआ।
  • उद्देश्य: विश्व के सभी देशों के बीच डाक सेवाओं का समन्वय और मानकीकरण।
  • हर 4 वर्ष में आयोजित होने वाली सर्वोच्च नीति-निर्धारण बैठक, जिसमें सदस्य देश डाक सेवाओं के लिए नीतियाँ, सुधार और नई परियोजनाएँ तय करते हैं।

दुबई के बारे में 

  • दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का एक अमीरात (Emirate) और सबसे बड़ा शहर है।
  • यह पर्शियन गल्फ (Persian Gulf) के तट पर स्थित है।
  • UAE के सात अमीरातों में से एक, राजधानी अबू धाबी के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण अमीरात। 

प्रश्न. हाल ही में 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस कहाँ आयोजित हुई ?

(a) जेनेवा

(b) दुबई

(c) नई दिल्ली

(d) पेरिस

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X