New
Navratri Offer - Offer Ending Soon! Valid till 10th Oct. | Call: 9555124124

केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार (Kenneth Boulding Award)

प्रारंभिक परीक्षा – केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3    

चर्चा में क्यों

बीना अग्रवाल ने केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार जीता।

Kenneth-Boulding-Award

प्रमुख बिंदु 

  • ग्लोबल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्रीय विकास एवं पर्यावरण के प्रोफेसर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (दिल्ली) के पूर्व निदेशक बीना अग्रवाल को मेक्सिको सिटी में मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड बार्किन के साथ संयुक्त रूप से केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  •  बीना अग्रवाल ने पारिस्थितिक अर्थशास्त्र के लिए प्रतिष्ठित केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार जीता है।
  • इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर इकोलॉजिकल इकोनॉमिक्स ने कहा कि बीना अग्रवाल को पर्यावरण प्रशासन, कृषि परिवर्तन और विकासशील देशों में सामाजिक समानता पर ध्यान देने के साथ पारिस्थितिक अर्थशास्त्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. बीना अग्रवाल ने केनेथ बोल्डिंग पुरस्कार जीता।
  2. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर इकोलॉजिकल इकोनॉमिक्स ने बीना अग्रवाल को पर्यावरण प्रशासन, कृषि परिवर्तन और विकासशील देशों में सामाजिक समानता पर ध्यान देने एवं पारिस्थितिक अर्थशास्त्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2  

(d)  न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

स्रोत:इंडियन एक्सप्रेस

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR