चर्चा में क्यों?
हाल ही में भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक मंच एआई किरण लॉन्च किया है।

एआई किरण के बारे में:
- लॉन्चकर्ता: किर्थिगा रेड्डी, सीईओ एवं सह-संस्थापक, वेरिक्स
- लॉन्च तिथि: 21 अप्रैल 2025 (संयुक्त राष्ट्र विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस के साथ संरेखित)
- समर्थन: भारत सरकार एवं वैश्विक संगठनों द्वारा
उद्देश्य
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाना
प्लेटफ़ॉर्म की मुख्य विशेषताएँ
- डोमेन-विशेष शिक्षा एवं ट्रेनिंग:
- स्वास्थ्य देखभाल (AI हेल्थकेयर एप्लिकेशन)
- शिक्षा (एडटेक एवं पर्सनलाइज़्ड लर्निंग)
- वहनीयता (AI-आधारित वियरबल टेक्नोलॉजी)
किर्थिगा रेड्डी के बारे में:
- फेसबुक इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक
- सॉफ्टबैंक विजन फंड (>130 बिलियन डॉलर का एआई-केंद्रित फंड) में पहली महिला निवेश साझेदार
- वर्तमान में वेरिक्स के सीईओ और सह-संस्थापक, एक वैश्विक ट्रस्ट-टेक प्लेटफॉर्म
प्रश्न: ‘AI किरण’ मंच का लॉन्चकर्ता कौन है?
(a) अदिति शर्मा
(b) किर्थिगा रेड्डी
(c) राधिका मेहता
(d) प्रिया कपूर
|