New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

लिवरपूल बना प्रीमियर लीग चैंपियन 2024–25

चर्चा में क्यों?

लिवरपूल को 2024-25 सीज़न के लिए प्रीमियर लीग चैंपियन का ताज पहनाया गया है।

LIVERPOOL

प्रमुख बिंदु:

  • नई मैनेजमेंट में ऐतिहासिक जीत:
    • लिवरपूल ने आर्ने स्लॉट के नेतृत्व में पहली बार प्रीमियर लीग खिताब जीता।
    • स्लॉट ने पूर्व मैनेजर जुर्गन क्लॉप की जगह ली थी।
  • सीज़न का शानदार प्रदर्शन:
    • लिवरपूल ने 34 मैचों में कुल 82 अंक हासिल किए।
    • दूसरे स्थान पर रही आर्सेनल से 15 अंकों की बढ़त।
  • निर्णायक मुकाबला:
    • टोटेनहम हॉटस्पर को एनफील्ड में 5-1 से हराया।
    • इस मैच से लिवरपूल की जीत तय हुई।
  • इतिहास में नाम दर्ज:
    • यह लिवरपूल का 20वां इंग्लिश टॉप-डिवीजन खिताब है।
    • इससे उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

प्रीमियर लीग के बारे में:

  • स्थापना : वर्ष 1992
  • स्थान: इंग्लैंड
  • प्रतिस्थापित किया गया: इंग्लिश फुटबॉल लीग फर्स्ट डिवीजन  
  • आयोजक संस्था: The Football Association (FA)
  • प्रतियोगिता : 20 क्लबों की 
  • हर सीज़न में कुल 20 टीमें भाग लेती हैं।
  • प्रत्येक टीम 38 मैच खेलती है।
  • पॉइंट सिस्टम:
    • जीत: 3 अंक
    • ड्रॉ: 1 अंक
    • हार: 0 अंक
  • सीज़न अवधि: अगस्त से मई  
  • वैश्विक प्रभाव और लोकप्रियता:
    • यह विश्व की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक देखी जाने वाली लीग है।
    • 200 से अधिक देशों में इसका प्रसारण होता है।
    • अनुमानित 4.7 अरब दर्शक हर सीज़न इसे देखते हैं।

प्रश्न: 2024-25 सीज़न में लिवरपूल ने किस टीम को हराकर चैम्पियनशिप पक्की की?

(a) मैनचेस्टर सिटी

(b) टोटेनहम हॉटस्पर

(c) चेल्सी

(d) आर्सेनल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR