New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

लिविंग लैब

केरल के पश्चिमी घाट क्षेत्र के कनिचार गाँव में अति-स्थानीय मौसम पूर्वानुमान और भूस्खलन की चेतावनियाँ प्रदान करने के लिए ‘लिविंग लैब’ स्थापित की गई है।

मुख्य विशेषताएँ

  • इसे वैज्ञानिकों, स्थानीय समुदायों और सरकारी एजेंसियों की एक संयुक्त पहल के तहत विकसित किया गया है।
  • यह लैब वर्षा, मृदा संतृप्ति और भूस्खलन के जोखिमों का पूर्वानुमान लगाने के लिए स्वचालित मौसम केंद्रों, मृदा नमी सेंसर एवं ए.आई. मॉडल का उपयोग करता है।
  • मोबाइल एप्लिकेशन और सामुदायिक नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीणों को रीयल-टाइम डाटा एवं अलर्ट प्रदान करता है।

महत्त्व 

  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण : केरल के पहाड़ी इलाकों में प्राय: होने वाले भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ को कम करने में मदद 
  • जलवायु अनुकूलन: बदलते जलवायु पैटर्न के बीच स्थानीयकृत, सटीक पूर्वानुमान प्रदान करना 
  • सामुदायिक सशक्तिकरण: जमीनी स्तर पर लचीलापन और आपदा तैयारी को बढ़ाना 
  • मापनीयता: अन्य संवेदनशील हिमालयी और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी अपनाने का मार्ग प्रशस्त करना 

निष्कर्ष 

  • केरल का ‘लिविंग लैब’ यह प्रदर्शित करता है कि प्रौद्योगिकी और सामुदायिक भागीदारी आपदा तैयारी एवं जलवायु लचीलेपन के लिए एक स्थायी मॉडल तैयार कर सकती है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X