New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

राम सुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

हाल ही में 100 वर्षीय वरिष्ठ मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ 2024  के लिए चुना गया है।

राम सुतार 

  • जन्म: धुले, महाराष्ट्र
  • शिक्षा: जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई
  • प्रसिद्ध मूर्तियाँ:
    • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल, 182 मीटर, गुजरात)
    • महात्मा गांधी की प्रतिष्ठित प्रतिमा (भारतीय संसद सहित 450+ शहरों में)
    • केम्पेगौड़ा प्रतिमा (108 फीट, बेंगलुरु एयरपोर्ट)
    • अयोध्या राम मंदिर (भगवान राम की मूर्ति डिजाइनिंग)
    • बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति (इंदु मिल, मुंबई)

पुरस्कार और सम्मान:

  • पद्म भूषण (2018)
  • पद्म श्री (1999)
  • टैगोर पुरस्कार (2016)

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार:

  • शुरुआत: 1995 (महाराष्ट्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान)
  • प्राप्तकर्ता: महाराष्ट्र के निवासी
  • सम्मान: स्मृति चिन्ह + 25 लाख नकद
  • चयन प्रक्रिया: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति
  • प्रसिद्ध विजेता: लता मंगेशकर (1997), सचिन तेंदुलकर (2001), रतन टाटा (2006), अशोक सराफ (2023)

प्रश्न: राम सुतार किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं?

(a) चित्रकला

(b) मूर्तिकला

(c) वास्तुकला

(d) संगीत

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR