चर्चा में क्यों ?
मणिपुर ने 25 वर्षों के लंबे इंतजार को समाप्त करते हुए 2025-26 की डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी (टियर-I) जीत ली है।

प्रमुख बिंदु
- फाइनल में मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को 3-0 से हराया।
- यह मुकाबला 30 जुलाई 2025 को अमृतसर में हुआ।
- यह मणिपुर की तीसरी खिताबी जीत है
- इससे पहले उसने 1998-99, 1999-2000,में ख़िताब जीता।
- यह ट्रॉफी 15 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए है।
- इसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) करता है।
- मणिपुर के लिए गोल नाओचा सिंह, काशुंग और कृष सिंह ने किए।
डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी के बारे में
- यह राष्ट्रीय स्तर की जूनियर लड़कों की फुटबॉल चैंपियनशिप है।
- इसकी शुरुआत 1962 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा की गई।
- इस ट्रॉफी का नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के नाम पर रखा गया है।
- प्रारंभ में यह प्रतियोगिता 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (U-19) के लिए थी।
- वर्ष 2023-24 सत्र से इसे 15 वर्ष से कम आयु (U-15) के खिलाड़ियों के लिए कर दिया गया है।
नई प्रतियोगिता संरचना: टियर I और टियर II
- 2023-24 सत्र से प्रतियोगिता को दो स्तरों में विभाजित किया गया है:
- टियर-I: शीर्ष रैंकिंग वाले राज्य/केंद्रशासित प्रदेश
- टियर-II: अन्य शेष टीमें
- प्रोन्नति एवं अवनति की व्यवस्था के अंतर्गत टियर-II की श्रेष्ठ टीमें अगले वर्ष टियर-I में आ सकती हैं,और टियर-I की सबसे कमजोर टीमों को टियर-II में भेजा जा सकता है।
प्रश्न.डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी 2025-26 किस राज्य ने जीती ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) मणिपुर
(d) केरल
|