New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

मेरी पंचायत ऐप ने जीता WSIS 2025 पुरस्कार

चर्चा में क्यों ?

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विकसित “मेरी पंचायत” मोबाइल एप्लिकेशन ने वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) पुरस्कार 2025 में चैंपियन पुरस्कार जीता।

प्रमुख बिंदु:

  • यह पुरस्कार सांस्कृतिक विविधता और पहचान भाषाई विविधता और स्थानीय विषय-वस्तु” की एक्शन लाइन श्रेणी में प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान जिनेवा,स्विट्जरलैंड में आयोजित WSIS+20 उच्च-स्तरीय कार्यक्रम 2025 के दौरान प्रदान किया गया।
  • ये मूल WSIS सम्मेलन के 20 वर्ष पूरे होने का प्रतीक था।

“मेरी पंचायत” ऐप की पृष्ठभूमि

  • विकासकर्ता संस्थान:
    • पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार
    • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से विकसित
  • लॉन्च उद्देश्य:
    • ग्राम पंचायतों में पारदर्शी और सहभागी डिजिटल शासन को बढ़ावा देना
  • लाभार्थी:
    • 2.65 लाख से अधिक ग्राम पंचायतें
    • 25 लाख निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि
    • लगभग 95 करोड़ ग्रामीण नागरिक

प्रमुख सुविधाएँ और कार्यप्रणालियाँ

  • पंचायत बजट और भुगतानों की रीयल-टाइम जानकारी
  • विकास योजनाओं व परियोजनाओं पर निगरानी
  • प्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों की जानकारी
  • नागरिकों के लिए स्थानीय परियोजनाओं की जानकारी व फीडबैक
  • ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) का समर्थन
  • मौसम पूर्वानुमान, सामाजिक लेखा परीक्षा उपकरण, निधि उपयोग आँकड़े
  • जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग आधारित निगरानी

भाषा और समावेशिता

  • 12+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
  • बहुभाषी इंटरफ़ेस - विविध सांस्कृतिक और भाषाई पृष्ठभूमियों से जुड़े लोगों की पहुँच को आसान बनाता है।
  • यह सुविधा डिजिटल डिवाइड को पाटने में सहायक है और ग्राम-स्तरीय भागीदारी को बढ़ावा देती है।

वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी (WSIS) पुरस्कार

  • यह पुरस्कार सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।

आयोजक संस्थाएं:

  • अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ 
  • यूनेस्को 
  • यूएनडीपी 
  • यूएनसीटीएडी

उद्देश्य:

  • समावेशी सूचना समाज को बढ़ावा देना
  • डिजिटल नवाचारों के माध्यम से SDGs (सतत विकास लक्ष्य) में योगदान देना
  • वैश्विक स्तर पर सफल ICT परियोजनाओं की पहचान करना

प्रश्न.“मेरी पंचायत” मोबाइल ऐप को WSIS 2025 में कौन-सा पुरस्कार मिला है ?

(a) ग्लोबल ICT अवॉर्ड

(b) WSIS चैंपियन पुरस्कार

(c) डिजिटल इंडिया अवॉर्ड

(d) ग्रामीण उत्कृष्टता पुरस्कार

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR