New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

गाजा नरसंहार रोकने के लिए स्पेन के नौ उपाय

  • स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने ‘गाज़ा में नरसंहार’ को रोकने के उद्देश्य से नौ उपायों की घोषणा की है। 
  • इन उपायों का उद्देश्य ‘गाज़ा में नरसंहार को रोकना, इसके दोषियों पर कार्रवाई करना और फ़िलिस्तीनी आबादी का समर्थन करना’ है।
  • इज़राइल के साथ सैन्य उपकरणों की बिक्री या ख़रीद पर प्रतिबंध को ‘क़ानून में सुदृढ़’ करने के लिए एक आदेश को मंज़ूरी देगी।
  • इज़राइली सेना के लिए ईंधन ले जाने वाली नावों को स्पेनिश बंदरगाहों से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 
  • स्पेन हवाई मार्ग से इज़राइल को सैन्य उपकरणों के परिवहन को कम करने के लिए कार्रवाई करेगा।
  • गाजा पट्टी में नरसंहार, मानवाधिकारों के उल्लंघन और युद्ध अपराधों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों के स्पेनिश क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
  • स्पेन फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में ‘अवैध बस्तियों’ से उत्पादों के आयात पर भी प्रतिबंध लगाएगा, जिसका उद्देश्य ‘फ़िलिस्तीनी आबादी के जबरन विस्थापन’ को रोकना और द्वि-राज्य समाधान का समर्थन करना है।
  • अवैध इज़राइली बस्तियों में रहने वाले स्पेनिश नागरिकों के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाएँ ‘कानूनी रूप से अनिवार्य न्यूनतम सहायता’ तक सीमित रहेंगी।
  • फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की सहायता के लिए कृषि, खाद्य सुरक्षा और चिकित्सा सहायता में नई सहयोग परियोजनाओं तथा फ़िलिस्तीनियों के लिए अतिरिक्त मानवीय निधि की भी घोषणा की।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X