New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

नुगु वन्यजीव अभयारण्य

प्रारम्भिक परीक्षा – नुगु वन्यजीव अभयारण्य
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

संदर्भ

  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए)  ने नुगु को बांदीपुर का मुख्य महत्वपूर्ण क्षेत्र घोषित करने की सिफारिश की है।

nugu-wildlife-sanctuary

प्रमुख बिंदु 

  • यह मांग संरक्षण कार्यकर्ता गिरिधर कुलकर्णी द्वारा बांदीपुर से संबंधित कई मुद्दों को उठाने के बाद हुई।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, नुगु वन्यजीव अभयारण्य बाघों और हाथियों के लिए आदर्श निवास स्थान है, जिसके पारिस्थितिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, कर्नाटक राज्य सरकार पूरे अभयारण्य क्षेत्र को प्रस्तावित और अधिसूचित करने पर विचार कर सकती है। 

नुगु वन्यजीव अभयारण्य

  • यह अभयारण्य कर्नाटक के मैसूर जिले में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के उत्तर में स्थित है ।
  • नुगु को 17 जून, 1974 को एक वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था।
  • वर्ष 2003-04 में, इसे 5,500 वर्ग किमी के नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व में जोड़ा गया था, जो हाथियों की आबादी के उच्च घनत्व वाला देश का सबसे बड़ा संरक्षण क्षेत्र है।
  • यह अभयारण्य मैसूर जिले के एचडी कोटे तालुका में 30.32 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है। 
  • इस अभयारण्य के पश्चिमी किनारे पर नुगु बांध स्थित है।
  • इस अभयारण्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर नुगु जलाशय स्थित है। 
  • इस अभयारण्य का वन क्षेत्र अलागांची राज्य की सीमा पर है जो बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है, इन दोनों अभयारण्य में एक समान वनस्पति पायी जाती है।
  • यह अभयारण्य पारिस्थितिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें विविध प्रकार की वनस्पति और जीव पाए जाते हैं।
  • इस अभयारण्य में हाथी, बाघ, तेंदुए, जंगली कुत्ते, धारीदार हाइना, स्लॉथ, भालू, गौर, सांभर, चीतल,चार सींग वाला मृग ऊदबिलाव और मगरमच्छ आदि पाए जाते हैं। 

कर्नाटक के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान 

  • बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान  
  • बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान 
  • नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान  
  • अंशी राष्ट्रीय उद्यान 
  • कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान 
  • मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान

कर्नाटक के प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य 

  • काबिनी वन्यजीव अभयारण्य 
  • डंडेली वन्यजीव अभयारण्य 
  • ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य
  • रंगनाथिटु पक्षी अभयारण्य

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के द्वारा  किस वन्यजीव अभयारण्य को बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में शामिल करने की सिफारिश की गई है?

(a)  काबिनी वन्यजीव अभयारण्य 

(b)  डंडेली वन्यजीव अभयारण्य 

(c)  नुगु वन्यजीव अभयारण्य

(d)  ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- वन्यजीव अभयारण्य क्या है? नुगु वन्यजीव अभयारण्य के पारिस्थितिक महत्व की व्याख्या कीजिए। 



स्रोत: THE HINDU
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X