New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

जैविक कृषि मिशन: केरल (Organic Farming Mission: kerala)

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 1 और 3

संदर्भ-

  • केरल सरकार ने जलवायु-स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने के लिए ‘जैविक कृषि मिशन’ बनाया है। मिशन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में केरल में 1,000 हेक्टेयर के वार्षिक लक्ष्य के माध्यम से जैविक कृषि को 5,000 हेक्टेयर तक विस्तारित करना है।

organic-farming-mission

मुख्य बिंदु-

  • केरल के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने 8 नवंबर, 2023 को तिरुवनंतपुरम में इस मिशन के गठन की घोषणा की।
  • केरल सरकार ने 26 अक्टूबर, 2023 को औपचारिक रूप से मिशन से संबंधित आदेश जारी किए थे।
  • वर्ष, 2010 में केरल सरकार ने जैविक कृषि नीति की घोषणा की थी।
  • केरल सरकार ने राज्य में टिकाऊ जैविक और जलवायु-स्मार्ट कृषि पद्धतियों को अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए यह मिशन बनाया है।
  • राज्य कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्मों में कम से कम 10% क्षेत्र जैविक कृषि पद्धतियों के लिए अलग रखा जाएगा। 
  • मिशन का एक अन्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जैविक कृषि योजनाओं के लिए चयनित लाभार्थी/खेत कम से कम पांच वर्षों तक इस प्रणाली का पालन करें।

organic-farming-schemes

जैविक खेती प्रोटोकॉल-

  • यह मिशन केरल में जैविक कृषि उत्पादों के प्रमाणीकरण, ब्रांडिंग और विपणन के लिए प्रणाली का विस्तार करने का कदम उठाएगा। 
  • एक जैविक कृषि प्रोटोकॉल को विपणन क्षमता में सुधार के लिए गतिविधियों के हिस्से के रूप में लागू किया जाएगा, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित प्रोटोकॉल के अनुरूप होगा।
  • यह मिशन जैविक उत्पादों के मूल्यवर्धन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
  • मिशन यह भी सुनिश्चित करेगा कि किसानों की अच्छी गुणवत्ता वाले बीज और उत्पादन उपकरण/सामग्री तक पहुंच हो। यह लघु-स्तरीय इकाइयों; जैसे- कृषिकुट्टम सामूहिकों, कार्षिका कर्म सेना(the Karshika Karma Sena), कुदुम्बश्री, कृषिश्री केंद्र और कृषि सेवा केंद्रों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।
  • मिशन कृषिकुट्टम सामूहिक और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के सहयोग से केरल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जैविक खेती योजनाएं तैयार करने की पहल भी करेगा। 
  • कृषि मंत्री की अध्यक्षता में एक गवर्निंग काउंसिल और सरकारी विभागों एवं कृषि क्षेत्र के संस्थानों के प्रमुखों से चुने गए सदस्यों वाली एक कार्यकारी समिति मिशन के मामलों का प्रबंधन करेगी।
  • सितंबर, 2023 में केरल सरकार ने बाजरा और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए ‘पोशाका समृद्धि मिशन’(Poshaka Samriddhi Mission) बनाने के आदेश जारी किए थे।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- केरल सरकार द्वारा घोषित ‘जैविक कृषि मिशन’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. मिशन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में केरल में 1,000 हेक्टेयर के वार्षिक लक्ष्य के माध्यम से जैविक कृषि को 5,000 हेक्टेयर तक विस्तारित करना है।
  2. वर्ष, 2021 में केरल सरकार ने जैविक कृषि नीति की घोषणा की थी।
  3. इस मिशन के तहत एक जैविक कृषि प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- केरल सरकार द्वारा निर्मित जैविक कृषि मिशन को स्पष्ट करते हुए जैविक कृषि का महत्व बताएं।   

               
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR