New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM Raksha Bandhan Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

अभ्यास ड्रोन प्रहार

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में एक उच्च तकनीक आधारित अभ्यास - ‘ड्रोन प्रहार’ का सफल आयोजन किया। इस अभ्यास ने युद्धक्षेत्र में ड्रोन तकनीक के यथार्थवादी उपयोग और उसकी रणनीतिक प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया।

अभ्यास ड्रोन प्रहार

  • ड्रोन प्रहार" एक सैन्य अभ्यास है।
  • इसमें ड्रोन तकनीक का उपयोग कर युद्धक्षेत्र की सक्रिय निगरानी,खुफिया जानकारी एकत्र करना,और सटीक लक्ष्यभेदन का प्रदर्शन किया गया। 
  • इस अभ्यास में युद्ध की वास्तविक स्थितियों की नकल करते हुए ड्रोन प्लेटफॉर्म्स की भूमिका को परखा गया।
  • मुख्य उद्देश्य
    • सामरिक कमांडरों की कमान पहुँच और परिस्थिति संबंधी जागरूकता को बढ़ाना।
    • युद्धक्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से स्तरित निगरानी और तेज़ निर्णय क्षमता को बढ़ावा देना।
    • तकनीक-सक्षम युद्ध क्षमताओं को भारतीय सेना की रणनीति में एकीकृत करना।
  • प्रमुख परिचालन प्रदर्शन
    • सेंसर-से-शूटर समन्वय को वास्तविक समय में प्रदर्शित किया गया।
    • खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं का सीधा प्रयोग।
    • ड्रोन से प्राप्त लाइव डेटा के आधार पर सटीक निशाना लगाना और त्वरित प्रतिक्रिया देना।
    • परिचालन दक्षता में स्पष्ट सुधार।
  • तकनीकी मूल्यांकन के पहलू
    • हवाई क्षेत्र टकराव नियंत्रण - विभिन्न ड्रोन प्लेटफार्मों के बीच निर्बाध संचालन सुनिश्चित करना।
    • सुरक्षित संचार चैनल - ड्रोन और जमीनी इकाइयों के बीच विश्वसनीय डेटा ट्रांसमिशन।
    • सेवा/विभाग समन्वय - सेना की विभिन्न शाखाओं में ड्रोन एकीकरण के लिए समन्वय प्रोटोकॉल का परीक्षण

प्रश्न. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा 'ड्रोन प्रहार' अभ्यास किस राज्य में किया गया ?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) सिक्किम

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR