New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 27 June, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 22 June, 5:30 PM

रक्षा उपकरणों की खरीद  

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ-

  • रक्षा मंत्रालय ने 15 सितंबर,2023 को लगभग 45,000 करोड़ रुपये की लागत से ध्रुवास्त्र, जो कम दूरी की हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और 12 Su-30 MKI लड़ाकू जेट सहित विभिन्न हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की खरीद को मंजूरी दे दी।

मुख्य बिंदु-

  • रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लगभग नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की आवश्यकता के लिए 45,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। 
  •  बैठक 15 सितंबर, 2023 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।
  •  ये सभी उपकरण भारतीय विक्रेताओं से खरीदें (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित और निर्मित (आईडीएमएम) किए जाएंगे, जो 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भारतीय रक्षा उद्योग को पर्याप्त बढ़ावा देगी।
  • मशीनीकृत बलों की सुरक्षा, गतिशीलता, हमले की क्षमता और बढ़ी हुई उत्तरजीविता को बढ़ाने के लिए, डीएसी ने हल्के बख्तरबंद बहुउद्देश्यीय वाहनों (एलएएमवी) और एकीकृत निगरानी और लक्ष्यीकरण प्रणाली (आईएसएटी-एस) की खरीद के लिए मंजूरी दी। 
  • डीएसी ने आर्टिलरी गन और रडार की तेजी से तैनाती के लिए हाई मोबिलिटी व्हीकल (एचएमवी) गन टोइंग वाहनों की खरीद की भी मंजूरी दी।
  • डीएसी ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के सर्वेक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी, जिससे हाइड्रोग्राफिक संचालन करने में इसकी क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी।
  • डीएसी ने भारतीय वायु सेना के प्रस्तावों के लिए एओएन को भी मंजूरी दे दी जिसमें संचालन के लिए सटीकता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए डोर्नियर विमान का एवियोनिक अपग्रेडेशन शामिल था। 
  • स्वदेशी रूप से निर्मित ALH Mk-IV हेलीकॉप्टरों के लिए एक शक्तिशाली स्वदेशी सटीक निर्देशित हथियार के रूप में ‘ध्रुवास्त्र’ शॉर्ट रेंज एयर-टू-सरफेस मिसाइल की खरीद को DAC द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 
  • 12 Su-30 MKI लड़ाकू विमानों का निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
  • बैठक के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब स्वदेशीकरण की दिशा में महत्वाकांक्षाओं को उन्नत करने का समय आ गया है। 
  • उन्होंने कहा, "आईडीडीएम परियोजनाओं के लिए 50% स्वदेशी सामग्री की सीमा के बजाय, हमें न्यूनतम 60-65% स्वदेशी सामग्री का लक्ष्य रखना चाहिए।" 
  • रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेवा प्रमुखों, रक्षा सचिव और डीजी (अधिग्रहण) को भारतीय उद्योग के परामर्श से न्यूनतम स्वदेशी सामग्री सीमा को बढ़ाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया।
  • भारत सरकार ने स्वदेशी उन्नत तकनीकों को विकसित करने के लिए पूर्व में कई कदम उठाए हैं। इसमें दो रक्षा औद्योगिक गलियारे शामिल हैं जो रक्षा और एयरोस्पेस से संबंधित वस्तुओं के स्वदेशी उत्पादन को उत्प्रेरित करने के लिए उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में स्थापित किए गए हैं।
  •  भारत ने पिछले कुछ वर्षों में चार सूचियों का निर्माण भी किया है, जिसमें 400 से अधिक विभिन्न प्रकार के हथियारों और सैन्य हार्डवेयर पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनके अगले पांच से छह वर्षों के दौरान देश में निर्मित होने की उम्मीद है।

su-30
एसयू-30 एमकेआई विमान

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. भारत में दो रक्षा औद्योगिक गलियारों का निर्माण किया गया है।
  2. ALH Mk-IV हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए इजरायल से अनुबंध किया गया है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

प्रश्न- हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लगभग नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की आवश्यकता के लिए स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। यह किस प्रकार आत्मनिर्भर भारत को गति प्रदान करेगा? स्पष्ट कीजिए।

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लगभग नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की आवश्यकता के लिए स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। यह किस प्रकार आत्मनिर्भर भारत को गति प्रदान करेगा? स्पष्ट कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR