New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

प्रो. एम. सतीश कुमार बने क्वीन्‍स यूनिवर्सिटी गिफ्ट सिटी कैंपस के पहले डीन

चर्चा में क्यों?

  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (QUB) ने गुजरात के GIFT सिटी में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय परिसर की स्थापना की घोषणा की है। 
  • प्रोफेसर एम. सतीश कुमार को QUB के गिफ्ट सिटी परिसर का पहला डीन नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति की मुख्य बातें 

  • प्रोफेसर एम. सतीश कुमार को क्यूयूबी के गिफ्ट सिटी परिसर का पहला डीन नियुक्त किया गया।
  • जुलाई 2025 में यह पदभार ग्रहण करेंगे।
  • गिफ्ट सिटी में परिसर स्थापित करने वाला ब्रिटेन का पहला रसेल ग्रुप विश्वविद्यालय।
  • प्रवेश 2026 के प्रारम्भ में शुरू होंगे।

प्रोफेसर एम. सतीश कुमार की पृष्ठभूमि

  • QUB में 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव (स्कूल ऑफ नेचुरल एंड बिल्ट एनवायरनमेंट)।
  • क्वीन्स अकादमी इंडिया के पूर्व निदेशक।
  • अंतरराष्ट्रीयकरण के निदेशक के रूप में वैश्विक साझेदारियों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका।
  • भारत के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर:
    • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी
    • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली
    • कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता

गिफ्ट सिटी परिसर का महत्व

  • GIFT सिटी: भारत का पहला स्मार्ट और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC)।
  • QUB का यह प्रयास दक्षिण एशिया में वैश्विक अकादमिक उपस्थिति को मज़बूत करता है।
  • उद्देश्य:
    • भारत में विश्व स्तरीय डिग्री और अनुसंधान अवसर प्रदान करना।
    • उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना।
    • भारतीय शैक्षणिक संस्थानों और कॉर्पोरेट क्षेत्रों के साथ दीर्घकालिक भागीदारी विकसित करना।

प्रश्न. क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (QUB) के GIFT सिटी परिसर के पहले डीन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रोफेसर रवि श्रीवास्तव

(b) प्रोफेसर एम. सतीश कुमार

(c) प्रोफेसर अरविंद सुब्रमण्यम

(d) प्रोफेसर लीसा सिम्पसन

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR