New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025

चर्चा में क्यों ?

  • दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) के तत्वावधान में आयोजित सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के युपिया में हो रहा है। 
  • यह टूर्नामेंट इस क्षेत्र में आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल आयोजन है।
  • यह 9 मई से प्रारंभ और 18 मई 2025 को अपने फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा।

छह देशों की टीमें करेंगी मुकाबला

प्रतियोगिता में कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

  • ग्रुप ए: बांग्लादेश, भूटान और मालदीव
  • ग्रुप बी: भारत, श्रीलंका और नेपाल

उद्घाटन मैच भारत बनाम श्रीलंका

  • चैंपियनशिप का उद्घाटन मुकाबला,युपिया स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ।

दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF)

  • यह एक ऐसा संगठन है जो दक्षिण एशिया में फुटबॉल को लोकप्रिय और सुलभ बनाने के लिए कार्य करता है। 
  • इसका उद्देश्य फुटबॉल के ज़रिए क्षेत्रीय एकता और विकास को बढ़ावा देना है। SAFF, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) का एक उपसमूह है।

स्थापना और संस्थापक सदस्य

  • SAFF की स्थापना 1997 में छह संस्थापक देशों – भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव – द्वारा की गई थी। 
  • भूटान वर्ष 2000 में SAFF का सातवां सदस्य बना।
  •  SAFF का आदर्श वाक्य 'एकता में शक्ति' इन देशों की साझी प्रतिबद्धता और सहयोग को दर्शाता है।

नेतृत्व और प्रशासन

  • SAFF का संचालन ढाका, बांग्लादेश स्थित सचिवालय से किया जाता है।
  • इसकी स्थापना में पीपी लक्ष्मण की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने 1997 से 2001 तक अध्यक्ष पद संभाला।
  • इसके बाद गणेश थापा ने 2001 से 2009 तक नेतृत्व किया। 
  • वर्तमान में काजी मोहम्मद सलाहुद्दीन वर्ष 2009 से SAFF के अध्यक्ष हैं 

प्रश्न :-निम्न में से दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) वर्ष – 1995

(b) वर्ष – 1997

(c) वर्ष – 1999

(d) वर्ष – 2001

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR