New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

स्कारबोरो शोल

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

चर्चा में क्यों-

  • फिलीपींस के तटरक्षक बल ने कहा कि उसने फिलिपिनो मछली पकड़ने वाली नौकाओं को दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट के लैगून में प्रवेश करने से रोकने के लिए चीन के तट रक्षक द्वारा लगाए गए फ्लोटिंग बैरियर को हटाने के राष्ट्रपति के आदेश का अनुपालन किया है।

फिलीपीनो पक्ष-

  • फिलीपींस के अधिकारियों ने स्कारबोरो शोल में लैगून के प्रवेश द्वार पर 300 मीटर (980 फुट) लंबे अवरोध की स्थापना को अंतरराष्ट्रीय कानून और दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र की संप्रभुता का उल्लंघन बताया।
  • फिलीपींस का यह कदम दुनिया के सबसे विवादास्पद जलक्षेत्रों में से एक , कई बाधाओं के बावजूद, चीन की बढ़ती आक्रामक कार्रवाईयों से लड़ने के लिए उसके प्रयासों को तेज करने पर जोर देता है।
  • फिलीपींस के तटरक्षक बल ने कहा कि चीनी तटरक्षक जहाजों ने सितंबर में फिलीपींस सरकार की मछली पकड़ने वाली नौका के पास आने पर रस्सी और जाल की बाधाएं बिछा दी और 50 से अधिक फिलीपींस की मछली पकड़ने वाली नावें तट के बाहर जमा हो गईं।
  • चीनी तट रक्षकजहाजों ने फिलीपींस के कब्जे वाले सेकेंड थॉमस शोल में आपूर्ति और कर्मियों को पहुंचाने वाले फिलीपींस सरकार के जहाजों को भी रोक दिया और टकराव हुआ, जिसकी फिलीपीन सरकार ने निंदा की है तथा विरोध किया है।
  • 25 सितंबर,2023 को फिलीपींस के तटरक्षक बलों ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के आदेश का पालन करते हुए एक "विशेष ऑपरेशन" में फ्लोटिंग बैरियर को सफलतापूर्वक हटा दिया। 
  • तटरक्षक बलों ने कहा कि, "बाधा हटाने के लिए फिलीपींस के तटरक्षक बलों की निर्णायक कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून और तट पर फिलीपींस की संप्रभुता के अनुरूप है।"
  • इसमें कहा गया है कि वह "अंतर्राष्ट्रीय कानून को बनाए रखने, फिलिपिनो मछुआरों के कल्याण की रक्षा करने और अपने क्षेत्रीय जल में फिलीपींस के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
  • फिलीपीन तटरक्षक बलों के प्रवक्ता कमोडोर जे तारिएला ने कहा कि चीनी बाधा ने फिलीपीनियों को पानी के नीचे प्रवाल चट्टानों से घिरे समृद्ध मछली पकड़ने वाले लैगून तक पहुंच से वंचित कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि जब फिलीपीन की मछली पकड़ने वाली नावें तट के पास बड़ी संख्या में दिखाई देती हैं तो चीन का तटरक्षक बल हटाने योग्य अवरोध स्थापित करता है।
  • तारिएला ने संवाददाताओं से कहा, "यह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की ओर से की गई एक अवैध और नाजायज कार्रवाई है और निश्चित रूप से हमारी खाद्य सुरक्षा को प्रभावित करता है।"
  • फिलीपीन ब्यूरो ऑफ फिशरीज एंड एक्वाटिक रिसोर्सेज जहाज ने 22 सितंबर,2023 को स्कारबोरो में लंगर डाला था और कम से कम 54 फिलिपिनो मछली पकड़ने वाली नौकाओं को चीनी तटरक्षक बलों ने बंधक बना लिया था, यह कहते हुए कि फिलिपिनो चीनी और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे। 
  • तारिएला ने कहा, फिलीपीन के मत्स्य पालन जहाज फिलीपीनो जहाज अपने जलक्षेत्र में नियमित गश्त पर था।
  • इससे पहले के फिलीपींस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो एनो ने कहा था कि "पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना द्वारा अवरोध लगाना हमारे मछुआरों के मछली पकड़ने के पारंपरिक अधिकारों का उल्लंघन है।"

चीनी पक्ष-

  • चीन शोल को हुआंगयान द्वीप कहता है और उसके अनुसार, यह चीन का अंतर्निहित क्षेत्र है, जिस पर उसकी निर्विवाद संप्रभुता है।
  • चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि, फिलीपीन सरकार का एक मत्स्य पालन जहाज 25 सितंबर,2023 को चीन की अनुमति के बिना पानी में घुस गया और शोल के लैगून में घुसपैठ करने का प्रयास किया। 
  • उन्होंने कहा, "चीन के तटरक्षक बलों ने कानून के अनुसार जहाज को रोकने और चेतावनी देने के लिए आवश्यक कदम उठाए, जो पेशेवर और संयमित थे।"
  • यह व्यस्त और संसाधन-संपन्न जलमार्ग में लंबे समय से चल रहे क्षेत्रीय विवादों में नवीनतम वृद्धि है, जिनमें से अधिकांश पर चीन का दावा है। फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान संघर्ष में चीन के साथ शामिल हैं, जिन्हें लंबे समय से क्षेत्र में अमेरिकी-चीन प्रतिद्वंद्विता में एक संभावित एशियाई फ्लैशप्वाइंट और एक नाजुक गलती रेखा माना जाता है।

अमेरिकी हस्तक्षेप-

  • अमेरिका इस प्रमुख वैश्विक समुद्री व्यापारिक मार्ग पर कोई दावा नहीं करता है, लेकिन अमेरिकी नौसेना के जहाज और लड़ाकू जेट चीन के व्यापक दावों को चुनौती देने और नेविगेशन तथा ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए दशकों से गश्त कर रहे हैं।
  • अमेरिका ने कहा है कि अगर दक्षिण चीन सागर सहित फिलीपींस की सेनाओं, जहाजों और विमानों पर हमला होता है तो वह एशिया में अपने सबसे पुराने संधि सहयोगी की रक्षा करने के लिए बाध्य है।
  •  चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह इसमें हस्तक्षेप करना बंद करे जिसे वह विशुद्ध एशियाई विवाद मानता है।

पूर्व के विवाद-

  • रणनीतिक स्कारबोरो शोल का नाम एक ब्रिटिश मालवाहक जहाज के नाम पर रखा गया है, जो 18वीं शताब्दी में एटोल पर फंस गया था

scarborough-shoal

  • इस पर  2012 में चीन ने कब्जा कर लिया था और उसी समय से वहां तटरक्षक तथा मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों की निरंतर उपस्थिति बनाए रखी है।
  • स्कारबोरो में चीनी और फिलीपीन जहाजों के बीच तनावपूर्ण गतिरोध के एक साल बाद चीन ने 2013 में फिलीपींस द्वारा मांगी गई मध्यस्थता न्यायलय में भाग लेने से इनकार कर दिया।
  • शोल पर नियंत्रण चीन के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि यह हेग में स्थित स्थायी मध्यस्थता न्यायालय में फिलीपींस द्वारा दायर एक याचिका पर 2016 में फैसला सुनाया था कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत दक्षिण चीन सागर के 90% हिस्से पर चीन के दावे का कोई आधार नहीं था।
  • चीन ने 2016 के मध्यस्थता फैसले को मान्यता देने से इनकार कर दिया और लगातार इसकी अवहेलना कर रहा है।
  • फिलीपींस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो एनो ने कहा कि समुद्र के कानून पर 1982 के संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत स्थापित 2016 मध्यस्थता निर्णय द्वारा उन अधिकारों को बरकरार रखा गया था।
  • फिलीपींस का कहना है कि स्कारबोरो शोल उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र, 200-नॉटिकल मील (370 किलोमीटर) पानी के क्षेत्र में स्थित है, जहां तटीय राज्यों को मछली और अन्य संसाधनों पर विशेष अधिकार है।

      प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

       प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

      1. स्कारबोरो शोल का नाम एक ब्रिटिश मालवाहक जहाज के नाम पर रखा गया है।
      2. यह शोल इटली के पास भूमध्य सागर में स्थित है।

      नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

      (a) केवल 1

      (b) केवल 2

      (c) 1 और 2 दोनों

      (d) न तो 1 और न ही 2

       उत्तर-(a)

      मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

      प्रश्न- स्कारबोरो शोल पर फिलीपींस द्वारा चीनी तटरक्षक बलों पर कार्रवाई चीन की बढ़ती आक्रामकता से लड़ने के लिए उसके प्रयासों को तेज करने पर जोर देता है।समीक्षा कीजिए।

      « »
      • SUN
      • MON
      • TUE
      • WED
      • THU
      • FRI
      • SAT
      Have any Query?

      Our support team will be happy to assist you!

      OR