चर्चा में क्यों ?
- अनुभवी विज्ञापन नेता श्रीनिवासन के. स्वामी को वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (AAAI) का अध्यक्ष पुनः चुना गया है।
- यह उनका चौथा कार्यकाल है। उनकी पुनर्नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब AAAI अपनी स्थापना (1945) के 80 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है।
- यह चुनाव उनके नेतृत्व और उद्योग में उनके प्रति निरंतर विश्वास को दर्शाता है।

श्रीनिवासन के. स्वामी:
श्रीनिवासन के. स्वामी विज्ञापन और संचार क्षेत्र के एक वरिष्ठ व सम्मानित नेता हैं। वर्तमान में वे आरके स्वामी लिमिटेड के कार्यकारी समूह अध्यक्ष हैं।
- उन्होंने 2004 से 2007 तक लगातार तीन कार्यकालों में AAAI अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
- भारतीय विज्ञापन उद्योग में वे सहयोग, व्यावसायिकीकरण और नीति वकालत को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।
- उन्हें इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख आवाजों में से एक माना जाता है।
2025-26 के लिए AAAI की नई टीम
स्वामी के पुनर्निर्वाचन के साथ ही AAAI ने अन्य नेतृत्व पदों की भी घोषणा की:
- उपाध्यक्ष: जयदीप गांधी
- बोर्ड सदस्य: अनुप्रिया आचार्य, सैम बलसारा, मोहित जोशी, अनुषा शेट्टी, शशि सिन्हा, विक्रम सखुजा और परितोष श्रीवास्तव
निवर्तमान अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उद्योग सहयोग, नीति वकालत और नवाचार को और मजबूती मिलेगी।
AAAI: भारतीय विज्ञापन एजेंसियों का सर्वोच्च निकाय
- स्थापना: 1945
- भूमिका: विज्ञापन एजेंसियों के सामूहिक हितों का प्रतिनिधित्व करना
- कार्य: सरकार, मीडिया निकायों और हितधारकों से जुड़ाव, आत्म-नियमन, नैतिक प्रथाओं और उद्योग विकास को बढ़ावा देना।
जैसे-जैसे संघ 2025 में अपनी आठ दशक की यात्रा पूरी कर रहा है, श्रीनिवासन के. स्वामी का नेतृत्व तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल युग में भारतीय विज्ञापन के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
प्रश्न :-श्रीनिवासन के. स्वामी को 2025-26 के लिए किस संगठन का अध्यक्ष पुनः निर्वाचित किया गया है ?
(a) FICCI
(b) AAAI (भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ)
(c) CII
(d) IAA
|