New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

सूडान वायरस

(प्रारंभिक परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र :1 विज्ञान और प्रौद्योगिकी) 

चर्चा में क्यों

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और युगांडा सरकार द्वारा युगांडा में ‘सूडान वायरस रोग’ के प्रकोप की पुष्टि की गई है।

सूडान वायरस के बारे में 

  • क्या है : यह इबोला वायरस की तरह ‘ऑर्थोबोलावायरस परिवार’ (Orthoebolavirus family) से संबंधित है। 
  • रोग : इस वायरस से होने वाले रोग को ‘सूडान वायरस रोग’ (Sudan Virus Disease -SVD) कहा जाता है।
    • इसे अक्सर रक्तस्रावी बुखार के रूप में भी जाना जाता है।
  • खोज एवं नामकरण : पहली बार वर्ष 1976 में दक्षिणी सूडान में इस वायरस की पहचान की गई और वहीं के नाम पर इसका नामकरण किया गया।
  • संक्रमण : इस वायरस का संक्रमण जंगली जानवरों से मनुष्यों में और फिर संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों में इसका प्रसार होता है।
  • विशेषताएं : सूडान वायरस इबोला वायरस से बहुत निकट से संबंधित है, हालांकि दोनों वायरस की आनुवंशिक सामग्री और प्रोटीन भिन्न-भिन्न होते हैं।  
    • जिस कारण से उनमें प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय करने वाली एंटीजेनिक प्रोफाइल भी भिन्न-भिन्न होते हैं।
    • इसका आशय यह है कि एक वायरस के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दूसरे वायरस से सुरक्षा नहीं देती है, इसलिए उस प्रजाति के लिए विशिष्ट टीके की आवश्यकता होती है।

लक्षण

  • इसमें इबोला के समान लक्षण होते हैं जिसमें बुखार, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और गले में खराश आदि शामिल हैं।
  • इसके अलावा उल्टी, दस्त, और आंतरिक एवं बाहरी रक्तस्राव भी होता है।

निदान परीक्षण

  • सीरोलॉजिकल परीक्षण (Serological test)
  • एंटीजन परीक्षण (Antigen test)
  • आणविक परीक्षण(Molecular test)

क्या आप जानते हैं

  • जलवायु परिवर्तन का नए और उभरते संक्रमणों जैसे इबोला, सूडान वायरस और क्रीमियन-कांगो वायरस रोग आदि के भौगोलिक वितरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X