New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

राष्ट्रगान के लिए न खड़े होने पर सुप्रीम कोर्ट का  फैसला

प्रारंभिक परीक्षा  – राष्ट्रगान के लिए न खड़े होने पर सुप्रीम कोर्ट का  फैसला
मुख्य परीक्षा: सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र -2 संविधान

चर्चा में क्यों 

हाल ही में श्रीनगर में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए नहीं खड़े होने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी मौजूद थे।

मुख्य बिंदु 

  • श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
  • इन लोगों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपियों को आज से 7 दिनों के लिए सेंट्रल जेल श्रीनगर में हिरासत में रखा जाए और कानून के तहत मामले की कार्यवाही की जाए।
  • आदेश में कहा गया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि रिहा होने पर  सार्वजनिक शांति भंग कर सकते हैं।

कानून की धाराएँ

  • दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 107 एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट को किसी भी ऐसे व्यक्ति से पूछने की अनुमति देती है जो शांति भंग करने या सार्वजनिक शांति को भंग  करने या कोई गलत कार्य करने की संभावना रखता है जो संभवतः शांति का उल्लंघन कर सकता है या सार्वजनिक शांति भंग कर सकता है ऐसे लोगों के विरुद्ध वारंट जरी कर सकता है।
  • सीआरपीसी की धारा 151 एक पुलिस अधिकारी को, जो संज्ञेय अपराध करने की योजना बनता है ऐसी स्थिति में मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना और वारंट के बिना, ऐसी योजना बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की अनुमति देती है।
  • यह अभिव्यक्ति आमतौर पर अदालत के आदेशों में यह इंगित करने के लिए उपयोग की जाती है कि एक आरोपी अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए ज़मानत या व्यक्तिगत गारंटी से "बाध्य" है।

बिजो इमैनुएल मामला

  • राष्ट्रगान के कथित अनादर से संबंधित कानून सुप्रीम कोर्ट ने 1986 में बिजो इमैनुएल और अन्य बनाम केरल राज्य और अन्य के मामले में अपने फैसले में तय किया था।
  • अदालत ने सहस्राब्दी ईसाई संप्रदाय यहोवा के साक्षियों से संबंधित तीन बच्चों को सुरक्षा प्रदान की, जो अपने स्कूल में राष्ट्रगान के गायन में शामिल नहीं हुए थे।
  •  अदालत ने माना कि उन्हें राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर करना संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धर्म के उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।
  • बिजो इमैनुएल, बीनू और बिंदू नाम के बच्चे, भाई-बहन, जो क्रमशः कक्षा 10, 9 और 5 के छात्र थे, को 26 जुलाई, 1985 को हिंदू संगठन नायर सर्विस सोसाइटी द्वारा संचालित एनएसएस हाई स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था।
  • उनके माता-पिता ने केरल उच्च न्यायालय के समक्ष  वाद दायर किया कि यहोवा के साक्षियों को केवल यहोवा (भगवान के लिए हिब्रू नाम का एक रूप) की पूजा करने की अनुमति है और चूंकि राष्ट्रगान एक प्रार्थना थी, इसलिए बच्चे सम्मान में खड़े हो सकते थे, लेकिन गा नहीं सकते थे।
  • अपने 11 अगस्त, 1986 के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘अनुच्छेद 25 (विवेक की स्वतंत्रता और स्वतंत्र पेशे, अभ्यास और धर्म का प्रचार)
  • एक सच्चे लोकतंत्र की मान्यता है कि जब राष्ट्रगान गाया जाता है तो सम्मानपूर्वक खड़ा होना जैसा कि बच्चों ने किया था ।
  •  राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, [1971] अधिनियम की धारा 3 में जानबूझकर राष्ट्रगान गाने से रोकने या ऐसे गायन में शामिल किसी भी सभा में अशांति पैदा करने के लिए तीन साल तक की जेल और या इनमें से किसी एक का प्रावधान है।
  • अदालत ने माना कि बच्चों को उनके ईमानदारी से रखी गई धार्मिक आस्था के परिणामस्वरूप निष्कासन उनके अंतरात्मा की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार और अपने धर्म को स्वतंत्र रूप से मानने, अभ्यास करने और प्रचार करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन था।

बहस फिर से शुरू हुई

  • सुप्रीम कोर्ट ने श्याम नारायण चौकसे बनाम भारत संघ (2018) मामले पर दोबारा गौर किया।
  •  मामले की सुनवाई करते हुए, अदालत ने 30 नवंबर, 2016 को एक अंतरिम आदेश पारित किया था कि ‘भारत के सभी सिनेमा हॉल फीचर फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाएंगे और हॉल में मौजूद सभी लोग खड़े होने के लिए बाध्य हैं क्योंकि  यह ‘राष्ट्रगान का सम्मान है ।”
  • अदालत ने यह भी आदेश दिया था कि जब राष्ट्रगान बजाया जाएगा तो ‘प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे’ एवं स्क्रीन पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ होगा’।
  • हालाँकि, 9 जनवरी, 2018 को मामले में पारित अपने अंतिम फैसले में, अदालत ने अपने 2016 के अंतरिम आदेश को संशोधित किया।
  • अदालत ने कहा, 30 नवंबर, 2016 को पारित आदेश को इस हद तक संशोधित किया गया है कि सिनेमा हॉल में फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है, बल्कि वैकल्पिक है।

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने सत्ताईसवें सत्र में 27 दिसंबर, 1911 को कलकत्ता में जन गण मन के पहले सार्वजनिक प्रदर्शन की मेजबानी की।

बंगाली कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इसे लिखा था।

  • हरबर्ट मुरिल ने नेहरू के अनुरोध पर एक आर्केस्ट्रा/कोरल रूपांतरण की रचना की। अधिक औपचारिक रूप में गाए जाने पर राष्ट्रगान की अवधि 52 सेकंड होती है।
  • जन गण मन की रचना के लिए बंगाली मूल भाषा का उपयोग किया गया था। टैगोर ने फरवरी 1919 में इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया।
  • पहली बार टैगोर के राष्ट्रगान का अनुवाद दिल्ली दरबार में किया गया था। यह 1911 में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी की भारत यात्रा के दौरान लिखा गया था।
  • मूल संस्करण में पाँच बंगाली छंद हैं, जिनमें से प्रत्येक में स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष और उसमें निहित मूल्यों और संस्कृति का वर्णन है।
  • टैगोर ने आयरिश कवि जेम्स कजिन्स की पत्नी मार्गरेट कजिन्स के साथ मिलकर अंग्रेजी संस्करण लिखा, जिसे 'मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ इंडिया' के रूप में जाना जाता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है, बल्कि वैकल्पिक है।
  2. राष्ट्रगान का उल्लेख संविधान में है।
  3. राष्ट्रगान गाए जाने पर की अवधि 55 सेकंड होती है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c)  केवल तीन

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर : (a)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR