New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM Republic Day offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 28th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM Republic Day offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 28th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

"हाट ऑन व्हील्स": हथकरघा को घर-घर पहुंचाने की नई पहल

चर्चा में क्यों ?

  • 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने “हाट ऑन व्हील्स” नामक एक नई मोबाइल रिटेल पहल और विशिष्ट हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन किया है। 

मुख्य बिंदु:

  • वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने जनपथ, दिल्ली स्थित हैंडलूम हाट में इस पहल का शुभारंभ किया।
  • "हाट ऑन व्हील्स" पहल देश की पारंपरिक बुनाई को उपभोक्ताओं के दरवाजे तक ले जाने का प्रयास है।
  • इसमें भारत की 116 क्षेत्रीय विशिष्ट बुनाई शैलियों को प्रदर्शित किया गया है।
  • यह पहल बाजार तक सीधी पहुंच, आत्मनिर्भरता, और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देती है।

क्या है “हाट ऑन व्हील्स”?

  • “हाट ऑन व्हील्स” एक चलंत हथकरघा बाजार है, जिसे एक वाहन के रूप में तैयार किया गया है। 
  • यह वाहन दिल्ली-एनसीआर के बाजारों, आवासीय क्षेत्रों, कला केन्द्रों, और सांस्कृतिक स्थलों से होकर गुजरेगा। इसका उद्देश्य है—
    • बुनकरों और उपभोक्ताओं के बीच की खाई को पाटना
    • शहरी इलाकों में प्रामाणिक भारतीय हथकरघा को पहुंचाना
    • टिकाऊ फैशन, स्थानीय उत्पाद, और शिल्पकला के प्रति जागरूकता बढ़ाना

सरकार की मंशा और दृष्टिकोण

  • “हाथकरघा न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह लाखों ग्रामीणों की आजीविका का आधार भी है। 
  • 'हाट ऑन व्हील्स' पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है।”
  • सरकार का उद्देश्य बुनकरों को आर्थिक रूप से सशक्त करना, स्थायी रोजगार देना और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाना है।

116 विशिष्ट बुनाई का प्रदर्शन

  • यह एक्सपो देशभर से चुनी गई 116 पारंपरिक बुनाई शैलियों को प्रदर्शित करता है।
  • प्रदर्शन में सीधे बुनाई प्रदर्शन (live weaving) भी शामिल हैं, जो आगंतुकों और विद्यार्थियों को हथकरघा की कला को समझने का अवसर देते हैं।
  • हैंडलूम हाट में आयोजित यह एक्सपो 10 अगस्त तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

इस वर्ष की थीम: “मेरा हथकरघा, मेरा गौरव”

  • इस वर्ष के आयोजन की थीम है —“मेरा हथकरघा, मेरा गौरव; मेरा उत्पाद, मेरा गौरव”
  • यह थीम न केवल बुनकरों के गर्व को दर्शाती है, बल्कि उपभोक्ताओं को स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए भी प्रेरित करती है।

परंपरा और नवाचार का संगम

  • “हाट ऑन व्हील्स” पहल के माध्यम से वस्त्र मंत्रालय का उद्देश्य परंपरा को नवाचार के साथ जोड़ना है। 
  • यह सुनिश्चित करना कि भारत की हथकरघा विरासत न केवल देश के बाजारों में, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी अपनी पहचान बनाए।

प्रश्न :- “हाट ऑन व्हील्स” पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है ?

(a) संस्कृति मंत्रालय

(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(c) वस्त्र मंत्रालय

(d) श्रम मंत्रालय

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR