New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

तान्या हेमंथ ने सायपन इंटरनेशनल 2025 बैडमिंटन खिताब जीता

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय शटलर तान्या हेमंथ ने शनिवार, 16 अगस्त को सायपन इंटरनेशनल 2025 में विमेन्स सिंगल्स खिताब अपने नाम किया। 
  • इन्होंने जापान की खिलाड़ी कनाए साकाई को 15-10, 15-8 से हराया। यह तान्या का चौथा इंटरनेशनल खिताब है और साल 2025 में उनका पहला सीनियर खिताब भी है। सायपन इंटरनेशनल का आयोजन नॉर्थर्न मरियाना आइलैंड में हुआ।

शुरुआत और पारिवारिक प्रेरणा

  • तान्या के बैडमिंटन सफर की शुरुआत उनके घर से हुई। उनकी मां को भी बैडमिंटन का शौक था और वे तान्या को स्कूल के बाद खेल में शामिल करती थीं। 
  • धीरे-धीरे तान्या ने इस खेल में रुचि ली और महसूस किया कि वे इसमें अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

प्रोफेशनल ट्रेनिंग 

  • तान्या ने पेशेवर रूप से बैडमिंटन खेलना स्कूल से शुरू किया और स्टेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया। 
  • इन्होंने अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
  • 10वीं क्लास में उन्होंने तय किया कि प्रोफेशनल बैडमिंटन के लिए नियमित स्कूलिंग कम करनी होगी और महीने में केवल 2-4 दिन स्कूल जाती रहीं।

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग

  • 2020 में तान्या ने प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी (PPBA) में दाखिला लिया, जहाँ उनके कोच विमल कुमार ने सीनियर टूर्नामेंट्स और इंटरनेशनल स्तर के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया।

जूनियर स्तर की उपलब्धियाँ

  • पनडेमिक के बाद 2021-2022 से तान्या ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलना शुरू किया। जूनियर स्तर पर उन्होंने दो इंटरनेशनल खिताब और एक रनर-अप टाइटल जीते:
    • 2014: अंडर-13 गर्ल्स डबल्स (तमिलनाडु)
    • 2018: अंडर-19 सिंगल्स गोल्ड (दुबई जूनियर इंटरनेशनल)
    • 2018: साइप्रस जूनियर सिल्वर
    • 2019: ऑल इंडिया U19 गर्ल्स डबल्स (अदिति भट्ट के साथ)

सीनियर इंटरनेशनल में सफलता

पिछले चार वर्षों में तान्या ने चार सीनियर इंटरनेशनल खिताब जीते:

  • 2022: इंडिया इंटरनेशनल – विमेन्स सिंगल्स
  • 2023: ईरान फज्र इंटरनेशनल – विमेन्स सिंगल्स
  • 2024: बेंडिगो इंटरनेशनल – विमेन्स सिंगल्स
  • 2025: सायपन इंटरनेशनल – विमेन्स सिंगल्स

पी.वी. सिंधु के बाद नई उभरती स्टार

  • सायपन इंटरनेशनल 2025 जीतकर तान्या ने पी.वी. सिंधु के बाद भारत की नई उभरती बैडमिंटन स्टार के रूप में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। 
  • वर्ष -2024 में अजरबैजान इंटरनेशनल फाइनल में वह मालविका बंसोड से हार गई थीं, लेकिन इस जीत ने उनकी क्षमता और मेहनत को साबित कर दिया है।

प्रश्न. तान्या हेमंथ ने सायपन इंटरनेशनल 2025 में किस कैटेगरी का खिताब जीता ?

(a) मिक्स्ड डबल्स

(b) विमेन्स डबल्स

(c) विमेन्स सिंगल्स

(d) मेन्स सिंगल्स

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X