New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

तेलंगाना का लोक महोत्सव ‘बोनालु’ 2025 की भव्य शुरुआत

चर्चा में क्यों?

  • तेलंगाना का लोक महोत्सव ‘बोनालु’ 2025' की भव्य शुरुआत हुई

प्रमुख बिंदु :-

  • 26 जून 2025 को हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक गोलकोंडा किले में स्थित श्री जगदम्बा महाकाली मंदिर से बोनालु महोत्सव 2025 की आधिकारिक शुरुआत हुई।
  • हजारों श्रद्धालु, रंग-बिरंगे अनुष्ठान, और पारंपरिक प्रस्तुतियाँ इस महोत्सव के भव्य आगाज का प्रतीक बनीं।
  • राज्य सरकार की सक्रिय भागीदारी और मंदिरों के लिए ₹20 करोड़ के अनुदान ने इस त्योहार के महत्व को रेखांकित किया।

बोनालु उत्सव क्या है?

बिंदु

विवरण

उत्सव का स्वरूप

पारंपरिक हिंदू लोक त्योहार

प्रमुख स्थान

तेलंगाना राज्य, विशेषकर हैदराबाद और सिकंदराबाद

उद्देश्य

देवी महाकाली को धन्यवाद देना और महामारी/बीमारियों से सुरक्षा की प्रार्थना

प्रसाद (बोनम)

चावल, गुड़, दही और नीम के पत्तों से बना विशेष प्रसाद

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

19वीं शताब्दी में प्लेग महामारी से मुक्ति के लिए यह परंपरा शुरू हुई थी

2025 बोनालु महोत्सव की मुख्य विशेषताएं

  • शुभारंभ स्थल: श्री जगदम्बा महाकाली मंदिर, गोलकोंडा किला
  • प्रथम बोनम जुलूस: लैंगर हौज चौराहे से मंदिर तक ढोल-नगाड़ों और नृत्य के साथ
  • लोक प्रस्तुतियाँ: पोथाराजु नृत्य, अग्नि-श्वास प्रदर्शन, पारंपरिक लोक वेशभूषा
  • महिलाओं की भागीदारी: हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधान में प्रसाद अर्पित करने पहुंचीं

प्रश्न :-बोनालु महोत्सव किस राज्य का पारंपरिक लोक पर्व है?

(a) असम 

(b) केरल

(c) तेलंगाना

(d) कर्नाटक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR