New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

जोजिला सुरंग (Zojila Tunnel)

प्रारम्भिक परीक्षा: जोजिला सुरंग।
मुख्य परीक्षा: सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र:3- बुनियादी संरचना। 

संदर्भ 

  • हाल ही में, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में जोजिला सुरंग का निरीक्षण किया। 

जोजिला सुरंग (टनल) के बारे में

zojila-tunnel

  • ज़ोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी (14.15 किलोमीटर) और सबसे ऊंचाई पर स्थित सुरंग है।
  • ज़ोजिला सुरंग श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) को लेह (लद्दाख) से जोड़ेगी।
  • इस सुरंग को 6809 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है और इसके 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

ज़ोजिला सुरंग की विशेषताएं

  • इस सुरंग को स्मार्ट टनल के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह पूरी तरह से अनुप्रस्थ वेंटिलेशन सिस्टम, सीसीटीवी सहित आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगा।
  • इसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति, आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था,  यातायात लॉगिंग उपकरण और एक सुरंग रेडियो प्रणाली लगाई जा रही है।

जोजिला सुरंग का लाभ

  • सर्दियों के महीनों में बर्फबारी के दौरान जोजिला दर्रा बंद रहता है, इस प्रकार लद्दाख को कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों से काट दिया जाता है, लेकिन अब इस सुरंग के माध्यम से हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। 
  • यह सुरंग NH-1 पर श्रीनगर-कारगिल-लेह खंड को हिमस्खलन से मुक्त कर देगी। 
  • इसके बनने से यात्रा के समय में कमी आएगी (3 घंटा 30 मिनट से घटकर 15-20 मिनट)  
  • इस सुरंग के निर्माण से आर्थिक विकास के साथ साथ इन क्षेत्रों का सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण भी सुनिश्चित होगा। 
  • इस सुरंग का रणनीतिक महत्व है, क्योंकि लद्दाख, पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा साझा करता है और वर्ष में लगभग छह महीने हवाई आपूर्ति पर निर्भर करता है। यह सेना को लॉजिस्टिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा। 
  • इस सुरंग के निर्माण से इस क्षेत्र में पर्यटन, स्थानीय व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR