New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

Sanskriti Mains Mission

केस स्टडी

भारत सरकार के विदेश मामलों के विभाग में सचिव पद पर आपकी नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के कुछ दिनों पश्चात् ही यह खबर आती है कि एक पड़ोसी देश में आंतरिक हालात सामान्य नहीं हैं। आंतरिक स्थिति बिगड़ने से असहिष्णु और शांति-विरोधी दल ने उस देश की सत्ता पर अधिकार कर लिया है। सत्ताधारी दल से जुड़े लोग न केवल वहाँ पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं, बल्कि उस देश के धर्म, समुदाय और क्षेत्र विशेष से संबंधित नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में, तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए उस देश के पीड़ित नागरिक भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं। भारतीय विद्यार्थी जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की माँग कर रहे हैं। वहीं, भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। आपकी कर्तव्यनिष्ठा और चुनौतियों से निपटने की क्षमता को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने आपसे उक्त मुद्दों को हल करने और पड़ोसी देश की सत्ता में आए नए दल को स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में आपसे सुझाव माँगे हैं। इसके अलावा, आपको एक संतुलित प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप तैयार करने के लिये भी कहा गया है।

उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये–

  1. आपके समक्ष कौन-कौन से नैतिक मुद्दे उपस्थित हैं और आप इन मुद्दों का समाधान कैसे करेंगे?
  2. आप प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप तैयार करते समय उसमें किन बिंदुओं को शामिल करेंगे? (250 शब्द)

11-Sep-2021 | GS Paper - 4

केस स्टडी

आप भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आप ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यकुशल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। आपने जिस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है, उसमें पूर्व छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया है। अन्य दोस्तों के साथ आप भी उस सम्मेलन में शामिल होते हैं। चूँकि आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं, अतः सम्मेलन के दौरान एक ऐसा व्यक्ति आपका मित्र बन जाता है, जो इसी कॉलेज का पूर्व छात्र रहा है। नए मित्र से चर्चा के दौरान आपको पता चलता है कि वे भी भारत सरकार के एक विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं। वह आपकी सहजता से प्रभावित होकर आपको रात्रिभोज के लिये आमंत्रित करते हैं। रात्रिभोज के दौरान जब आप उनसे उनके माता-पिता के बारे में पूछते हैं, तो वे बताते हैं कि उनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा अभी किसी आवश्यक कार्य के सिलसिले में माताजी के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं। आप उनके पिता से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आपका उद्देश्य उनके पिता से मिलकर समाज संबंधी कुछ समस्याओं का पता लगाना और उनके अनुरूप प्रभावी नीतियाँ बनाना है। लेकिन कुछ दिनों बाद आपको उस कॉलेज के अन्य साथियों से पता चलता है कि उस मित्र के माता-पिता वृद्धाश्रम में रहते हैं। यह बात जानकार आपके विश्वास को गहरा आघात लगता है। आपका विभाग उस क़ानून की कार्यान्वयन एजेंसी है, जिसके तहत किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा अपने माता-पिता की उपेक्षा किये जाने पर दंड का प्रावधान है। अतः सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना आपका दायित्व है। जब आप अपने उस मित्र से बात करते हैं तो आपको पता चलता है कि उन्होंने अपनी पत्नी के दबाव में ऐसा किया है। वह बताता है कि उसकी पत्नी ने धमकी दी थी कि यदि वह अपने माता-पिता को अपने से अलग नहीं रखता है, तो वह उसे और उसके माता-पिता को झूठे मुकदमे में फँसा देगी। ऐसी स्थिति में, उसके माता-पिता ने स्वयं उसे सलाह दी थी कि वह उन्हें वृद्धाश्रम में भेज दे।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
1. आप अपने समक्ष उपस्थित समस्याओं को सूचीबद्ध कीजिये।
2. आप इन समस्याओं का निराकरण किस प्रकार करेंगे? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)

20-Aug-2021 | GS Paper - 4

केस स्टडी

आप एक ‘ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी’ के पद पर कार्यरत हैं। राज्य में आपकी पहचान एक प्रभावी स्वास्थ्य प्रशासक के रूप में है। आप अपनी सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, भ्रष्टाचार के प्रति मुखरता और त्वरित निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं। आपका स्थानांतरण एक ऐसे ज़िले में किया गया है, जहाँ इलाज के दौरान होने वाली मौतों का आँकड़ा राज्य में सर्वाधिक है। आपकी पत्नी एक ऐसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित है, जिसका इलाज देशभर में सिर्फ एक ही डॉक्टर कर सकता है। वह डॉक्टर अभी आपके ज़िले में ही नियुक्त है और आप उनसे अपनी पत्नी का इलाज करा रहे हैं। जब आप ज़िले में ‘इलाज के दौरान होने वाली मौतों’ के कारणों की पड़ताल करते हैं, तो एक चौंकाने वाली बात सामने आती है। आपको पता चलता है कि ज़िले में स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल चोरी-छिपे मरीजों की किडनी बेचने का रैकट चलाता है और इसी कारण इस ज़िले में इलाज के दौरान सर्वाधिक मौतें होती हैं। एक दिन जाँच के दौरान आपको पता चला कि इस किडनी रैकेट का नेतृत्व आपकी पत्नी का इलाज करने वाले डॉक्टर ही कर रहे हैं। आप इस संबंध में कुछ कदम उठाने की सोच ही रहे थे कि आपके पास उन डॉक्टर का कॉल आता है और वे आपको चुप रहने के लिये कहते हैं। इसके बदले में न सिर्फ आपकी पत्नी का मुफ्त इलाज करने की, बल्कि आपको भारी धनराशि देने की पेशकश भी की जाती हैं। कुछ दिन पूर्व ही आपके पुत्र ने एक विश्वस्तरीय परीक्षा पास की है और अमेरिका के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने की पात्रता हासिल की है। यह आपका सपना था कि आपके पुत्र का दाखिला उस संस्थान में हो जाये, लेकिन उसके दाखिले के लिये आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है। यदि आप उनकी पेशकश को मान लेते हैं, तो न सिर्फ आपकी पत्नी की जान बच जाएगी, बल्कि आपको अपने पुत्र का दाखिला कराने के लिये भी आवश्यक धनराशि मिल जाएगी। लेकिन आप यदि उनकी पेशकश को ठुकराते हैं, तो इलाज के अभाव में न सिर्फ आपकी पत्नी की मृत्यु हो जाएगी, बल्कि आपके पुत्र का दाखिला भी नहीं होगा और आपका सपना टूट जाएगा। इसके अलावा, आपको यह भी पता है कि इस रैकेट का संबंध ऐसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह से है, जो उनके खिलाफ बोलने वालों की जान लेने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाते हैं। इसी बीच इलाज के दौरान होने वाली मौतों का आँकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है और राजकीय स्वास्थ्य विभाग ने आपको शीघ्रातिशीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये–
i. आप अपने समक्ष उपस्थित नैतिक मुद्दों की पहचान कीजिये।
ii. आप अपने नैतिक मूल्यों और पारिवारिक कर्तव्यों में से किसे प्राथमिकता देंगे और क्यों?
iii. यदि आप अपने नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देते हैं तो आप अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों से विमुख होते दिख सकते हैं। इस स्थिति से आप कैसे बचेंगे?
(250 शब्द)

31-Jul-2021 | GS Paper - 4



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR