New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124
Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 2

ई-कोर्ट प्रोजेक्ट चरण- III ऐसी प्रणाली प्रदान करेगी, जो सभी हितधारकों के लिए प्रणाली को अधिक सुलभ, किफायती, विश्वसनीय, पूर्वानुमानित और पारदर्शी बनाकर न्याय में आसानी को बढ़ावा देगी। मूल्यांकन कीजिए।

16-Sep-2023 | GS Paper - 2

Solutions:

उत्तर प्रारूप-

भूमिका-

  • ई-कोर्ट प्रोजेक्ट चरण- III में निचली अदालतों का डिजिटलीकरण,पहुँच और समावेशन के दर्शन, आभासी अदालतों की स्थापना आदि का उल्लेख करते हुए संक्षिप्त भूमिका लिखें।

मुख्य भाग-

  • संक्षेप में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट चरण- III का उद्देश्य स्पष्ट करें-
    • डिजिटल, ऑनलाइन और पेपरलेस अदालतों की ओर बढ़ते हुए न्याय को आसान बनाना।
    • सभी अदालत परिसरों को ई-सेवा केंद्रों से पूर्ण करना।
    • न्यायपालिका के लिए एक एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच बनाना है; जो अदालतों, वादियों और अन्य हितधारकों के बीच एक सहज और कागज रहित इंटरफ़ेस प्रदान करेगा।
  • ई-कोर्ट प्रोजेक्ट चरण- III के घटकों का संक्षिप्त परिचय देने का प्रयास करें-
    • क्लाउड तकनीक
    • डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण
    • इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस)
  • ई-कोर्ट प्रोजेक्ट चरण- III से अपेक्षित परिणामों का उल्लेख करें-
    • अदालती कार्यवाही में सटीकता और पारदर्शिता बढ़ेगी।
    • रजिस्ट्रियों में कम डेटा प्रविष्टि और न्यूनतम फ़ाइल जांच होगी जिससे बेहतर निर्णय लेने और नीति नियोजन में सुविधा होगी। 
    • जिन नागरिकों की प्रौद्योगिकी तक पहुंच नहीं है, वे ई-सेवा केंद्रों से न्यायिक सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।

निष्कर्ष- 

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" के दृष्टिकोण के अनुरूप ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके न्याय तक पहुंच में सुधार के लिए एक उपयोगी परियोजना है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR