केस स्टडी
आप एक ज़िले में पुलिस विभाग के उच्च पद पर कार्यरत हैं, आपकी छवि बेहद ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है क्योंकि आप क़ानून व्यवस्था का दृढ़ता से पालन करते हैं। वर्तमान कोविड- 19 महामारी के दौर में आपको ज़िले में कोविड नियमों के पालन की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। महामारी के कारण किसी भी प्रकार के समारोह में एक निश्चित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। एक दिन, एक वरिष्ठ अधिकारी जो आपके घनिष्ठ मित्र भी हैं आपसे अपने एक करीबी रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में चलने का प्रस्ताव करते हैं जिसे आप स्वीकार कर लेते हैं। नियत तिथि पर जब आप समारोह स्थल पर पहुँचते हैं तो देखते हैं कि वहाँ पर सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक लोग उपस्थित हैं जिनमे से अधिकांश कोविड नियमों के सामान्य निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे। सीधे तौर पर यह सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनदेखी के साथ ही कानून की अवहेलना का मामला है, जो महामारी के रोकथाम में बाधा के साथ-साथ स्वास्थ्य जोखिम का भी संकट उत्पन्न करती हैं। पुलिस विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते इस परिस्थिति में आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
1.आप कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि इस समय आप ड्यूटी पर नहीं हैं।
2.आप समारोह स्थल से तुरंत चले जायेंगे क्योंकि यहाँ रहना खतरनाक हो सकता है।
3.आप जैसा हो रहा है होने देंगे क्योंकि यह आपके वरिष्ठ अधिकारी से संबंधित मामला है अगर आप कोई भी कार्यवाही करते हैं तो आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।
4. आप सरकारी दिशानिर्देशों और नियमों का पालन कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाही शुरू करेंगे चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो।
उपर्युक्त समस्त निर्णयों के गुण एवं दोषों पर चर्चा कीजिये।
07-Jul-2021 | GS Paper - 4

Contact Us
New Batch : 9555124124/ 7428085757
Tech Support : 9555124124/ 7428085757
