New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124
Sanskriti Mains Mission: GS Paper - 3

मूंगा चट्टान क्या है ? इसके पारिस्थितिकी महत्त्व पर प्रकाश डालें? (शब्द 150)

30-Oct-2023 | GS Paper - 3

Solutions:

उत्तर प्रारूप 

भूमिका 

  • मूंगा चट्टान से आशय जैसे- इन चट्टानों का निर्माण मूंगा पॉलीप्स से बनी भू-आकृतिक संरचना के द्वारा होता है,आदि की चर्चा करते हुए संक्षिप्त भूमिका लिखें ।

मुख्य भाग 

  • मूंगा चट्टानें स्वस्थ समुद्री पारिस्थितिकी महत्त्व जैसे- ये चट्टानें पृथ्वी के जलवायु एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में समझने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इसमें समुद्र की सतह के तापमान और समुद्र के जल स्तर में उतार-चढ़ाव सहित पिछली जलवायु स्थितियों का प्रभाव होता है; 
  • यह चट्टान समुद्र के लगभग 25% प्रजातियों के लिए भोजन और आश्रय का मुख्य स्रोत है , इन चट्टानों को जलवायु परिवर्तन तथा अत्यधिक तापमान एवं सागरीय जल प्रदूषण के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है; आदि का उल्लेख करें।   

निष्कर्ष 

मूंगा चट्टान के पारिस्थितिकी महत्त्व को बताते हुए संक्षिप्त में निष्कर्ष लिखें ।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR