New
Holi Offer: Get 40-75% Discount on all Online/Live, Pendrive, Test Series & DLP Courses | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 24 जून, 2022

शॉर्ट न्यूज़: 24 जून, 2022


एंकोवैक्स कोविड-19 टीका

एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ

फर्स्ट मूवर्स गठबंधन में भारत शामिल


एंकोवैक्स कोविड-19 टीका

चर्चा में क्यों

हाल ही में, कृषि मंत्रालय ने पशुओं के लिये एंकोवैक्स (Ancovax) नामक भारत का पहला कोविड-19 टीका लॉन्च किया है।

प्रमुख बिंदु

  • इस टीके का विकास हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (National Research Centre on Equines) द्वारा किया गया है। यह टीका SARS-CoV-2 के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से जानवरों की रक्षा कर सकता है।
  • इस टीके का उपयोग शेरों, तेंदुओं, चूहों, कुत्तों और खरगोशों में किया जा सकता है। यह एक निष्क्रिय वायरस आधारित टीका है, जिसे डेल्टा संस्करण के एक संक्रामक भाग का उपयोग करके विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा, यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिये एक सहायक के रूप में एलहाइड्रोजेल (Alhydrogel) का उपयोग करता है।
  • उल्लेखनीय है कि कुत्तों और बिल्लियों सहित कई जानवरों में कोविड-19 संक्रमण को देखा गया हैं। यह टीका चिड़ियाघर में जानवरों की रक्षा कर सकता है। 

एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ

चर्चा में क्यों

भारत को वर्ष 2022-24 के लिये एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ (Association of Asian Election Authorities : AAEA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

प्रमुख बिंदु

  • मई 2022 में मनीला (फिलीपींस) में संपन्न हुई बैठक में भारत को सर्वसम्मति से वर्ष 2022-2024 के लिये ए.ए.ई.ए. का नया अध्यक्ष चुना गया है। 
  • उल्लेखनीय है कि भारत से पूर्व ए.ए.ई.ए. का अध्यक्ष चुनाव आयोग, मनीला था। कार्यकारी बोर्ड में नए सदस्यों में अब रूस, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, ताइवान और फिलीपींस शामिल हैं।
  • समावेशी और सहभागी चुनावों के लिये चुनावी व राजनीतिक प्रक्रियाओं में सामाजिक-राजनीतिक बाधाओं को तोड़ने के लिये भारत द्वारा विभिन्न ठोस एवं लक्षित हस्तक्षेपों पर प्रकाश डालते हुए 'चुनावों में लैंगिक मुद्दों' पर भी चर्चा की गई।

ए.ए.ई.ए. की स्थापना और सदस्यता

  • 21वीं सदी में एशियाई चुनाव के बारे में मनीला, फिलीपींस में 26-29 जनवरी, 1997 को आयोजित संगोष्ठी के प्रतिभागियों द्वारा पारित किये गए संकल्प के अनुपालन में एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ की स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी।
  • ए.ए.ई.ए. का मिशन निर्वाचन अधिकारियों में अनुभवों और श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने तथा खुले व पारदर्शी चुनावों को बढ़ावा देने के लिये एशियाई क्षेत्र में गैर-पक्षपातपूर्ण मंच प्रदान करना है। ए.ए.ई.ए. विश्व निर्वाचन निकायों के 118 सदस्यीय संघ (A-WEB) का सहयोगी सदस्य भी है। ।
  • वर्तमान में 20 एशियाई देशों के चुनाव आयोग ए.ए.ई.ए. के सदस्य हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ए.ए.ई.ए. का संस्थापक सदस्य है।
  • भारत निर्वाचन आयोग इससे पूर्व वर्ष 2011-13 के दौरान ए.ए.ई.ए. के कार्यकारी बोर्ड में उपाध्यक्ष और वर्ष 2014-16 के दौरान अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत रहा है।

फर्स्ट मूवर्स गठबंधन में भारत शामिल

चर्चा में क्यों

हाल ही में, भारत फर्स्ट मूवर्स गठबंधन में शामिल हो गया है, जो भारी उद्योगों और लंबी दूरी के परिवहन क्षेत्रों को विकार्बनीकरण करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक वैश्विक पहल है। 

प्रमुख बिंदु

  • इसे विश्व आर्थिक मंच और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से ग्लासगो में आयोजित कॉप-26 में सबसे अधिक कार्बन-सघन क्षेत्रों को स्वच्छ करने के लिये एक प्रमुख सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल के रूप में शुरू किया गया है।
  • इस पहल में 8.5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर के सामूहिक बाजार पूंजीकरण (collective market cap) के साथ 50 नए कॉर्पोरेट सदस्य भी शामिल हुए है।
  • यह गठबंधन एल्युमीनियम, विमानन, रसायन, कंक्रीट, शिपिंग, स्टील आदि क्षेत्रों को लक्षित करता है, जो वैश्विक उत्सर्जन के 30% के लिये जिम्मेदार है।
  • इस गठबंधन के संचालन बोर्ड में अमेरीका, भारत, जापान, स्वीडन, डेनमार्क, इटली, नॉर्वे, सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम सरकारी भागीदार हैं।
  • ये सरकारी भागीदार अपने देशों की कंपनियों को गठबंधन में शामिल होने और सार्वजनिक नीतियों को आगे बढ़ाने के लिये आमंत्रित करेंगे ताकि हरित प्रौद्योगिकियों का व्यवसायीकरण किया जा सके जो कॉर्पोरेट सदस्य खरीदने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR