New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

नेपाल में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

चर्चा में क्यों?

हाल ही में नेपाल के भृकुटि मंडप में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन हुआ।

10वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के बारे में:

  • उद्घाटन नेपाल के वाणिज्य मंत्री दामोदर भंडारी ने किया।
  • इस मेले का आयोजन भृकुटिमंडप में किया गया।
  • यह पाँच दिवसीय मेला है।
  • भागीदार देशों में नेपाल, चीन, यूक्रेन, बांग्लादेश, और तुर्की शामिल हैं।
  • मेले में कुल 120 मंडप हैं।

नेपाल के प्रदर्शनों में प्रमुख आकर्षण

  • हस्तशिल्प जैसे:
    • लकड़ी की मूर्तियाँ, आभूषण, अनुष्ठानिक बर्तन
    • हिमालयी जड़ी-बूटियाँ, चाय, कॉफी, मसाले
    • प्रसंस्कृत कृषि उत्पाद और नेपाल में बने कपड़े

नेपाल के बारे में:

  • नेपाल हिमालय पर्वत में स्थित है और यह दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत, एवरेस्ट (8,848 मीटर) का घर है।
  • यह भारत से दक्षिण,पश्चिम और पूर्व में घिरा हुआ है।
  • उत्तर में इसकी सीमा चीन से मिलती है।
  • नेपाल को तीन प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में बाँटा गया है:
    • पहाड़ी क्षेत्र : यहाँ की अधिकांश जनसंख्या रहती है।
    • तराई क्षेत्र : यह भारत के साथ सीमा बनाता है और यहां कृषि भूमि प्रमुख है।
    • हिमालय क्षेत्र : यहाँ पर्वत और ग्लेशियर होते हैं।
  • इसकी राजधानी काठमांडू है।

प्रश्न: हाल ही में 10वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला किस देश में आयोजित किया गया?

(a) भारत

(b) चीन

(c) नेपाल

(d) बांग्लादेश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR